अलीगढ़ में छापेमारी के दौरान बंदूक ठीक करते समय गोली चलने से सब-इंस्पेक्टर घायल, सिपाही की मौत

अलीगढ़, 18 जुलाई . अलीगढ़ थाना क्षेत्र में गोकशी के आरोपियों को पकड़ने के दौरान बंदूक की गड़बड़ी ठीक करते समय एक सब-इंस्पेक्टर से गोली चल गई. इसमें एक सिपाही की मौत हो गई और सब-इंस्पेक्टर खुद गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल सब-इंस्पेक्टर राजीव को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सब-इंस्पेक्टर राजीव ने अस्पताल में बताया, “मेरे मुखबिर ने मुझे बताया था कि गभाना में 8/9 जुलाई की रात गोकशी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को वह जानता है. वे सभी बुलंदशहर के रहने वाले हैं. इसके बाद मैं मुखबिर, और विशेष ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) तथा गभाना थाना की संयुक्त टीम के साथ जंगल में पुलिया के पास पहुंचा. इसके बाद हमने फैसला किया कि हम सभी अपनी पिस्टल को कॉक कर लें, तो सभी ने अपनी पिस्टल कॉक कर ली. इस दौरान दरोगा मजहर हसन की पिस्टल फंस गई. उसने मुझे उसे ठीक करने को दिया. मैं उसे ठीक करने में लग गया. इस दौरान, अचानक से मुझसे गोली चल गई.”

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने मीडिया को बताया, “गत 9 जुलाई की रात थाना गभाना में एक गोकशी की घटना प्रकाश में आई थी. इस मामले में पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. आज एक मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि वे आरोपी फिर से इस तरह की घटना को अंजाम दे सकते हैं. हमने फौरन एक संयुक्त टीम बनाई. जब यह टीम दबिश के लिए जा रही थी, उस दौरान सभी पुलिसकर्मियों ने अपनी पिस्टल को लोड किया. पिस्टल लोड करने के दौरान एक सिपाही मजहर हसन की पिस्टल फंस गई. उनके सामने खड़े सब-इंस्पेक्टर राजीव ने उनसे बंदूक ली और उसे अनलॉक करने का प्रयास किया.“

उन्होंने आगे कहा , “इस दौरान किसी कारणवश गोली चल गई. यह गोली उनके पेट से होते हुए एसओजी के सिपाही के सिर पर भी लगी. इसके बाद उस सिपाही को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.” उन्होंने बताया कि इस संबंध में उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. इस घटना के संबंध में सभी उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फिलहाल, सब इंस्पेक्टर की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है, लेकिन डॉक्टर उन्हें खतरे से बाहर बता रहे हैं. अभी उनका उपचार सुचारू रूप से चल रहा है. हम लोग इस घटना को लेकर कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं और सभी के परिजनों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है.

एसएचके/एकेजे