![]()
श्री आनंदपुर साहिब, 26 नवंबर . India के संविधान दिवस के अवसर पर Wednesday को श्री आनंदपुर साहिब में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के संबंध में स्थापित की गई पंजाब विधानसभा में पंजाब के Governmentी स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा विधान सभा का मॉक सत्र आयोजित किया गया.
हालांकि यह मॉक सत्र था, लेकिन जिस तरह पंजाब के 117 विधायकों के प्रतिनिधियों ने अपनी भूमिका निभाई, उससे ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो पंजाब विधान सभा का सत्र ही चल रहा हो. धूरी के विधायक एवं पंजाब के Chief Minister भगवंत सिंह मान के प्रतिनिधि स्कूल ऑफ एमिनेंस घनौरी कलां के छात्र हरिकमलदीप सिंह ने सदन की पूरी कार्यवाही के दौरान विपक्ष के हमलों को तथ्यों के आधार पर बेअसर कर दिया.
विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा के प्रतिनिधि, Governmentी आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटधंदल के छात्र हरप्रीत सिंह ने पंजाब से संबंधित कई मुद्दे उठाए और उनकी Chief Minister के प्रतिनिधि से कई बार तीखी नोक-झोंक हुई.
विधानसभा क्षेत्र कोटकपूरा से विधायक एवं पंजाब विधानसभा सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां के प्रतिनिधि एच.एस.एन. स्कूल ऑफ एमिनेंस जैतो के छात्र जगमंदर सिंह ने सदन की कार्यवाही को बेहतरीन ढंग से चलाया और सत्ताधारी पक्ष तथा विपक्ष के बीच हुए झगड़ों को बड़ी गंभीरता से सुलझाया. सत्र के दौरान उन्होंने कार्यवाही दो बार स्थगित की.
श्री आनंदपुर साहिब से विधायक एवं पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के प्रतिनिधि स्कूल ऑफ एमिनेंस कीरतपुर साहिब के छात्र दलजीत सिंह ने पंजाब Government की शिक्षा क्रांति के बारे में सदन को अवगत कराया.
सत्र के दौरान पट्टी से विधायक एवं कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के प्रतिनिधि छात्र पीएम श्री Governmentी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरिके पत्तन के गुरसेवक सिंह द्वारा निभाई गई भूमिका की दर्शकों ने खूब सराहना की.
गुरसेवक सिंह ने पूरी कार्यवाही के दौरान विपक्ष द्वारा Government पर उठाए गए सवालों का जोर-शोर से जवाब दिया. गुरसेवक सिंह की शैली ऐसी थी जैसे कि वे कोई वरिष्ठ विधानकार हों.
–
एएमटी/जीकेटी