New Delhi, 9 जुलाई . केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने तेलंगाना में करीमनगर के अंबेडकर स्टेडियम में 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए साइकिल वितरण कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने ऐलान किया कि जल्द ही सभी सरकारी स्कूलों के छात्रों को ‘मोदी किट’ वितरित किया जाएगा.
बंदी संजय कुमार ने बताया, “मोदी सरकार शिक्षा क्षेत्र को बहुत महत्व दे रही है. यूपीए शासन में 2014-15 में शिक्षा का बजट केवल 68,728 करोड़ रुपए था. लेकिन सिर्फ इस एक साल (2025-26) में 1,28,650 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. इसका मतलब है कि यूपीए काल की तुलना में शिक्षा के लिए धन लगभग दोगुना हो गया है. पिछले कुछ वर्षों में, 11 वर्षों में, मोदी सरकार ने केवल शिक्षा पर आठ लाख करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए हैं, जो इस क्षेत्र के प्रति हमारी सच्ची प्रतिबद्धता को दर्शाता है. हालांकि हम इतना खर्च कर रहे हैं, यह याद रखना जरूरी है कि 1976 तक शिक्षा पूरी तरह से राज्य का विषय थी. अब, केंद्र और राज्य दोनों सरकारें इसके लिए धन आवंटित करती हैं.”
उन्होंने कहा, “स्कूलों को चलाने और स्थानीय भाषाओं में पढ़ाने की जिम्मेदारी State government ों की है. इसलिए मोदी सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति को इस विश्वास के साथ लेकर आई कि केंद्र और राज्यों के बीच उचित समन्वय से ही शिक्षा क्षेत्र आगे बढ़ेगा. उन्होंने छात्रों से कहा कि आज उन्हें जो साइकिलें दी जा रही हैं, वे केंद्र सरकार की देन हैं. बहुत जल्द, हम सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को ‘मोदी किट’ भी वितरित करने जा रहे हैं. चाहे हजारों या लाखों छात्र हों, मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि उनमें से प्रत्येक को ‘मोदी किट’ मिले.”
कार्यक्रम में बंदी संजय के साथ कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए, जिनमें शिक्षक विधान परिषद सदस्य मलका कोमुरैया, जिला कलेक्टर पामेला सत्पथी, शहर के पुलिस आयुक्त गौस आलम, अतिरिक्त कलेक्टर अश्विनी, नगर आयुक्त प्रफुल्ल देसाई और अन्य थे.
–
एससीएच/एकेजे