नई दिल्ली, 29 जुलाई . बीजेपी नेता व लोकसभा सांसद बांसुरी स्वराज ने सदन में दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों की मौत का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार की लापरवाही की वजह से इन छात्रों की जान गई.
नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, यह दिल्लीवासियों का दुर्भाग्य ही है कि पिछले एक दशक तक सत्ता में रहने के बावजूद भी केजरीवाल सकार ने विकास का कोई काम नहीं किया. केजरीवाल सरकार की लापरवाही के कारण तीनों छात्रों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
बांसुरी स्वराज ने कहा, “केजरीवाल सरकार की आपराधिक लापरवाही के कारण इन बच्चों ने अपनी जान गंवा दी. इन तीनों बच्चों की मौत का कारण सरकार की लापरवाही है. पिछले एक दशक से दिल्ली में आम आदमी पार्टी सत्ता भोग रही है, लेकिन यहां के लोगों के लिए अब तक कोई काम नहीं किया है.”
उन्होंने कहा, “पिछले दो सालों में नगर निगम भी दिल्ली सरकार के नियंत्रण में है. दिल्ली जल बोर्ड और ड्रेनेज की सफाई दिल्ली सरकार के नियंत्रण में है, लेकिन केजरीवाल सरकार लगातार अपनी जिम्मेदारी से पीछा छुड़ा रही है और इसी की वजह से यूपीएससी के तीन छात्रों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.”
27 जुलाई को दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में बारिश के कारण अचानक बेसमेंट में पानी भर गया था. जिसमें डूबकर यूपीएसएसी के तीन छात्रों की मौत हो गई. तीनों बेसमेंट की लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे थे.
–
एसएचके/केआर