चीन में छात्र-छात्राएं स्वयंसेवी सेवा चलाने के लिए रवाना

बीजिंग, 23 जुलाई . चीन के विभिन्न विश्वविद्यालयों के 43 हजार से अधिक विद्यार्थी स्वयंसेवक हाल में देश के पश्चिमी इलाके और जमीनी स्तर के क्षेत्रों में स्वयंसेवी सेवा चलाने के लिए रवाना हुए.

पेइचिंग में 20 से अधिक विश्वविद्यालयों से चुने गये शिक्षा और कृषि आदि विषयों के छात्र-छात्राओं ने शपथ समारोह में भाग लिया. वे अपने ज्ञान से पश्चिमी इलाके और जमीनी स्तर के क्षेत्रों का विकास बढ़ाने में योगदान करेंगे.

उधर, आन्ह्वेई, छोंगछिंग और फूच्येन आदि क्षेत्रों में स्वयंसेवकों ने व्यावसायिक प्रशिक्षण लेने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में एक से तीन सालों तक स्वयंसेवी सेवा शुरू की है. बताया जाता है कि चीनी कम्युनिस्ट युवा लीग, शिक्षा मंत्रालय, वित्त मंत्रालय और मानव संसाधन व सामाजिक गारंटी मंत्रालय संयुक्त रूप से विद्यार्थी स्वयंसेवकों का पश्चिमी इलाके जाकर स्वयंसेवी सेवा करने का कार्यक्रम चलाते हैं.

इसका उद्देश्य देश की विकास योजना में भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों के स्नातकों को प्रोत्साहन देना है. स्वयंसेवक शिनच्यांग, तिब्बत और क्वीचो आदि मध्य-पश्चिमी इलाकों के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर शिक्षा, निर्माण और सामाजिक शासन आदि में स्वयंसेवी सेवा करेंगे.

वर्ष 2003 में शुरू होने के बाद से अब तक पूरे देश के विश्वविद्यालयों के 5 लाख 40 हजार से अधिक स्वयंसेवकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया है. उन्होंने 2,000 से अधिक काउंटियों के निर्माण में अपना योगदान दिया है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/