
Patna, 9 सितंबर . बिहार की राजधानी Patna में Tuesday को बड़ी संख्या में छात्र बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के चौथे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा (टीआरई-4) का नोटिफिकेशन 1.20 लाख पदों के साथ जारी करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे. हालात को काबू करने के लिए Police ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भाजीं.
सभी छात्र Chief Minister आवास की ओर जा रहे थे, लेकिन Police ने इन्हें डाक बंगला चौराहे के पास रोक दिया. इसके बावजूद छात्र अपनी मांग पर अड़े रहे और प्रदर्शन करने लगे.
Police इन्हें सड़क से हटने को लेकर कहती रही, लेकिन ये मानने को तैयार नहीं हुए. जब ये छात्र नहीं माने, तब Police को बल प्रयोग करना पड़ा. Police ने लाठियां चलाकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया.
लाठीचार्ज के दौरान कई छात्र-छात्राओं को चोटें भी आई हैं. इससे पहले गांधी मैदान में Police ने इन प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की. दोनों के बीच झड़प भी हुई. इसके बावजूद ये डाक बंगला की ओर निकल गए.
इन प्रदर्शनकारियों की मांग है कि Government 15 सितंबर से पहले 1.20 लाख पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करे. उन्होंने सीटों की कटौती का आरोप लगाकर अपना गुस्सा जाहिर किया.
उनका कहना है कि बीपीएससी टीआरई-4 में जहां पहले सीटों की संख्या 1 लाख 20 हजार थी, वहीं यह संख्या घटाकर 27 हजार कर दी गई है.
उल्लेखनीय है कि Government टीआरई 4 से पहले एसटीईटी परीक्षा आयोजित करने जा रही है. एसटीईटी के लिए सितंबर में आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अक्टूबर महीने में परीक्षा होगी. इसके बाद टीआरई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. बीपीएससी टीआरई 4 परीक्षा दिसंबर में प्रस्तावित है.
इससे पहले भी छात्र टीआरई 4 के पहले एसटीईटी की परीक्षा कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर चुके थे. इसके बाद Government ने टीआरई के पहले एसटीईटी परीक्षा लेने की घोषणा कर दी. छात्रों ने अब नई मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
–
एमएनपी/वीसी