उधमपुर से उत्तराखंड के लिए रवाना हुई छात्रों की बस, करेंगे भारत दर्शन

उधमपुर, 20 जनवरी . जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ 137 बटालियन द्वारा शहीद इंस्पेक्टर कमल सिंह बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को सोमवार को भारत दर्शन टूर के लिए उत्तराखंड रवाना किया गया. इस टूर में लगभग 20 से अधिक विद्यार्थी शामिल हैं.

दरअसल, इस कार्यक्रम का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के विद्यार्थियों को देश के दूसरे राज्यों की जानकारी उपलब्ध करवाना है. इसी के मद्देनजर 20 से अधिक विद्यार्थियों को लेकर सीआरपीएफ 137 बटालियन के जवान आज उत्तराखंड के लिए रवाना हुए हैं.

छात्र अंतरिक्ष ने कहा, “मैं सीआरपीएफ 137 बटालियन को धन्यवाद देता हूं, जो सभी विद्यार्थियों को आज भारत टूर दर्शन के लिए लेकर जा रहे हैं. इस टूर के दौरान देहरादून, हरिद्वार और अन्य जगहों के दर्शन कराए जाएंगे.”

छात्र आशीष सिंह ने कहा कि हमें भारत टूर दर्शन पर जाने का मौका मिला है. इस टूर के दौरान भारत की संस्कृति और सभ्यता को जानने का मौका मिलेगा. मैं इस यात्रा के लिए सीआरपीएफ 137 बटालियन का आभार व्यक्त करता हूं.

कमांडेंट मनोज कुमार ने कहा कि आज छात्रों के एक ग्रुप को उत्तराखंड लेकर जाया गया है. यह सभी बच्चे हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून का दौरा करेंगे. इस दौरान वह भारत के भौगोलिक दर्शन, भारतीय सैन्य अकादमी, बॉटनिकल गार्डन, गंगा घाट, गंगा आरती, लक्ष्मण झूला, राम झूला और अन्य लोकल जगहों का दौरा करेंगे. सभी बच्चों को सीआरपीएफ के बारे में भी जानने का मौका मिलेगा.

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक वीडियो संदेश जारी कर 137 बटालियन सीआरपीएफ की सहाना की. इस अवसर पर सीआरपीएफ के आईजी राम सिंह द्वारा बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

एफएम/एकेजे