Friday , 31 March 2023

पेपर बिगड़ने पर छात्र ने लगाई फांसी

भिंड. मध्यप्रदेश के भिंड जिले के रौन थाना क्षेत्र के बिरखड़ी गांव स्थित जवाहर नवोदय स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं के छात्र ने हॉस्टल के अंदर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है.

मामले की जानकारी लगते ही रौन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस सूत्रों के अनुसार बिरखड़ी में स्थित जवाहर नवोदय हायर सेकंडरी स्कूल में पढ़ने वाले मनमोहन परिहार बरूअन पुरा लहार (भिण्ड) का रहने वाला है. छात्र मनमोहन नवोदय स्कूल में रहकर पढ़ाई करता था. छात्र के पिता शिक्षक हैं. छात्र का सोमवार को 12वीं का फिजिक्स का पेपर बिगड़ गया. इससे वो बुरी तरह से निराश हो चुका था. छात्र ने इस बात को फोन पर अपने माता-पिता को भी सोमवार की शाम को बताई थी.

Check Also

REC Recruitment 2023: कई पदों पर निकली भर्ती, बीटेक कर चुके अभ्यर्थी करें आवेदन, 280000 रुपए मिलेगी सैलरी

नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. आरईसी लिमिटेड की तरफ से …