
उदयपुर (Udaipur). शहर के माली कॉलोनी के निकट सौ फीट रोड पर गुरुवार (Thursday) सुबह करीब सात बजे स्कूटी लेकर परीक्षा देने जा रहा छात्र (student) वाहन अनियंत्रित होने से डिवाइडर पर चढ़ गया. सिर खम्भे से टकराने के कारण उसकी मौत हो गई. हालांकि उसने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन वह भी उसकी जान नहीं बचा पाया. मृतक अपने परिवार में इकलौता था.
जैसे ही उसके निधन की खबर परिजनों तक पहुंची, घर में कोहराम मच गया. प्रत्यक्षदर्शियों व परिजनों के अनुसार तेलियों के नोहरे के सामने धानमंडी निवासी हार्दिक (14) पुत्र मुकेश गुप्ता सेक्टर तीन स्थित निजी स्कूल में कक्षा नौ का छात्र (student) था. वह सालाना परीक्षा होने से सुबह अपनी स्कूटी लेकर घर से निकला. वह सौ फीट होकर स्कूल जा रहा था कि हनुमान मंदिर से पहले अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया और वह डिवाइडर पर चढ़कर वहां लगे खंबे से टकराया. इससे सिर में चोट लगी और मौत हो गई. हालांकि राहगीरों ने परिजनों को सूचना देकर उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.