भोपाल, 21 फरवरी . मध्य प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले 89,710 छात्रों को लैपटॉप प्रदान किए.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल स्थित प्रशासन अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में नरसिंहपुर की छात्रा गीता लोधी को पहला लैपटॉप सौंपा. इसके अलावा, बाकी छात्रों के बैंक खातों में 25-25 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की गई.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छात्रों से बातचीत भी की. नरसिंहपुर के एक निजी स्कूल की छात्रा गीता लोधी ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. उन्होंने कहा कि आज के समय में इंटरनेट बहुत जरूरी हो गया है और यह लैपटॉप उसकी पढ़ाई में काफी मदद करेगा. इसी तरह, ईशा तनवर और सिमरन सिंह ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लैपटॉप पाकर वे बहुत उत्साहित हैं.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को हमारी सरकार ने प्रदेश के 90 हजार से ज्यादा बच्चों को सरकारी योजना के तहत लैपटॉप दिए हैं. यह वे बच्चे हैं जो 12वीं पास करके आए हैं. कई बच्चों ने हमारे साथ अपने अनुभव भी साझा किए.
उन्होंने आगे कहा, “इसमें कई ऐसे बच्चे शामिल हैं जिनके घर में बहुत समस्याएं हैं. किसी के घर में पिता नहीं हैं, किसी के घर में बाप मजदूरी करके बच्चे पढ़ा रहा है. इतनी कठिनाइयों के बाद भी यदि बच्चे मेरिट में आ रहे हैं तो बहुत खुशी की बात है. जिन बच्चों के 75 फीसदी से ऊपर अंक आए हैं, उन्हें हमने लैपटॉप वितरित किए हैं. हमने यहां प्रतीकात्मक रूप से कुछ बच्चों को लैपटॉप दिया है. लेकिन इसके अलावा सभी बच्चों के खातों में उनकी राशियां डाल दी हैं. हमने सभी के खातों में 25 हजार की राशि डाल दी है. जैसे ही वे लैपटॉप खरीदकर अपने कॉलेज के प्राचार्य को देंगे, उनके खातों में पैसे आ जाएंगे.”
लैपटॉप पाने वाली छात्र सिमरन ने कहा, “मुझे लैपटॉप पाकर बहुत खुशी हो रही है. मैं पिछले साल से इसके बारे में सोच रही थी. मुझे पता था कि मुझे लैपटॉप जरूर मिलेगा.”
एक अन्य छात्र ईशा तंवर ने कहा, “मेरे 12वीं में 82 फीसदी अंक हैं. मुझे उम्मीद थी कि मुझे एक दिन लैपटॉप जरूर मिलेगा. मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे करीब 10 दिन पहले स्कूटी भी मिली थी, तब मुझे यकीन हो गया था कि अब लैपटॉप भी मिल जाएगा. सरकार द्वारा यह सब पाकर हमें बहुत अच्छा लग रहा है.”
बबली शाक्य ने कहा, “मुख्यमंत्री जी ने मुझे लैपटॉप दिया, यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है. मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. 12वीं में मेरे 81 फीसदी अंक हैं.”
पूजा प्रजापति ने कहा, “मैंने 12वीं में 94 फीसदी अंक हासिल किए थे. मुझे 12वीं किए एक साल हो गया. लैपटॉप पाकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. हमें बहुत अच्छा लग रहा है. हम बहुत खुश हैं. अब आगे की पढ़ाई आसान हो जाएगी.”
–
पीएसएम/एएस