हैदराबाद में स्कूल में कार्यक्रम के दौरान नाबदान में गिरने से छात्र की मौत

हैदराबाद, 7 फरवरी . हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में एक निजी स्कूल के वार्षिक खेल समारोह के दौरान किंडरगार्टन छात्र की नाबदान में गिरने से मौत हो गई.

घटना मंगलवार रात ‘सक्सेस द स्कूल’ के वार्षिक कार्यक्रम के दौरान हुई. अपर किंडरगार्टन (यूकेजी) का छात्र मोहम्मद आइन (5) कार्यक्रम स्थल पर खेलते समय नाबदान में गिर गया. लड़के को निकालकर पास के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यूकेजी का छात्र इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों में से एक था और उसे एक प्रमाण पत्र भी मिला थी. उसका बड़ा भाई जो उसी स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र है, वह भी प्रतिभागी था. वे अपनी मां शफिया सुल्ताना के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

शफ़िया ने कहा कि वह मोहम्मद आइन के साथ अपने बड़े बेटे के प्रदर्शन का इंतजार कर रही थी. कुछ देर बाद जब आइन नहीं दिखा तो उसने उसे ढूंढना शुरू किया. इस बीच किसी ने उन्हें बताया कि एक बच्चा नाबदान में गिर गया है.

महिला ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण उनके बच्चे की मौत हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एफजेड/