नई दिल्ली, 7 जनवरी . गढ़वाल हीरोज क्लब और फ्रेंड्स यूनाइटेड ने डीएसए प्रीमियर लीग में अपने अपने मैच आसानी से जीत कर पूरे अंक अर्जित किए l नेहरू स्टेडियम के ग्राउंड 13 पर खेले गए पहले मुकाबले में गढ़वाल ने यूनाइटेड भारत को 5-1 से पीटा तो फ्रेंड्स यूनाइटेड ने डीपीएल के पहले लेग की विजेता वाटिका एफसी पर 3-0 की जीत दर्ज की l
गढ़वाल हीरोज के लिए मुस्तफा शेख, पीयूष भंडारी, आदित्य अधिकारी, इशानबूक भूफाग और नीलीम कुमार ने गोल जमाए l पराजित टीम का इकलौता गोल मौसा अहमद कुरैसी ने किया l दूसरे मैच की विजेता फ्रेंड्स यूनाइटेड के विरुद्ध वाटिका गोल का खाता नहीं खोल पाई l
गढ़वाल ने हालांकि दूसरे ही मिनट में मुस्तफा की दमदार वॉली पर बढ़त बनाई लेकिन यूनाइटेड भारत ने 25वें मिनट में मौसा अहमद के गोल से हिसाब चुकता कर दिया l दूसरे हाफ में तो जैसे यूनाइटेड भारत को सांप सूंघ गया l गढ़वाल पाला बदलने के बाद अलग टीम नजर आईl बेहतर तालमेल और आक्रमक रणनीति के साथ उसने यूनाइटेड भारत की यूनिटी की बखिया उधेड़ डाली और मनमर्जी अंदाज में गोल भेद कर मुकाबले को एकतरफा कर दिया l
इशानबूक, प्लेयर ऑफ़ द मैच पीयूष भंडारी और आदित्य अधिकारी के तालमेल से विपक्षी रक्षापंक्ति तितर बितर हो गई, जिसका फायदा उठा कर पिछली लीग विजेता गढ़वाल ने अपनी जीत को आसान बना दिया l फ्रेंड्स यूनाइटेड ने शुरू से ही आक्रमक रुख अपनाया और पहले हाफ में जितेंदर सिंह राणा, लकी और अक्षय हुरिया के गोलों से बढ़त बनाने के बाद पीछे मुड़ कर नहीं देखा l हालांकि पाला बदलने के बाद वाटिका ने बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी l दोनों ही मुकाबलों की पराजित टीमों का प्रदर्शन किसी भी स्तर पर स्तरीय कदापि नहीं रहा l
–
आरआर/