रायबरेली, 22 फरवरी . उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में महाशिवरात्रि से पहले सीओ सिटी अमित सिंह के नेतृत्व में मंदिर समितियों के साथ बैठक कर सुरक्षा उपायों पर चर्चा की गई.
मंदिरों के आसपास सिविल ड्रेस में पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी ताकि कोई भी असामान्य गतिविधि का समाधान किया जा सके. इसके अलावा, सभी आयोजनों में सरकारी दिशानिर्देशों का पालन कड़ाई से किया जाएगा.
सीओ सिटी अमित सिंह ने कहा कि महाशिवरात्रि को लेकर कोतवाली नगर थाने में एक बैठक आयोजित की गई. ऐसी बैठकें अलग-अलग थानों में आयोजित की जा रही हैं. शासन के आदेश का हम पालन कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम सभी मार्गों की समीक्षा कर रहे हैं. यातायात संबंधी समस्याओं को दूर किया जाएगा. हमारा उद्देश्य सफलतापूर्वक महाशिवरात्रि पर्व को संपन्न कराना है.
फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव की आराधना के लिए विशेष रूप से समर्पित माना जाता है. इसी दिन महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है.
पंचांग के अनुसार, इस वर्ष फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 26 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजकर 8 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 27 फरवरी को सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर होगा.
महाशिवरात्रि को शिव और शक्ति के मिलन का प्रतीक माना जाता है, जब भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह उत्सव होता है. महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष रूप से शिवलिंग पर जल चढ़ाने, भजन-कीर्तन करने और शिव के 108 नामों का जाप करने की परंपरा है. यह पर्व शिव भक्तों के लिए विशेष आस्था का दिन होता है, जब वे भगवान शिव से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उपवासी रहते हैं. इस बार 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का व्रत किया जाएगा.
–
एकेएस/केआर