वाराणसी, 1 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi के दौरे को लेकर वाराणसी में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. वाराणसी के डीसीपी आकाश पटेल ने जानकारी दी कि Prime Minister की जनसभा और दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद है. सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर Police बल की तैनाती है.
डीसीपी आकाश पटेल ने समाचार एजेंसी को बताया कि Prime Minister के दौरे के मद्देनजर सभी सेक्टर और जोन को अलग-अलग अधिकारियों के जिम्मे सौंपा गया है. शिवपुरी ब्लॉक में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर Police बल की अग्रिम तैनाती की गई है. उन्होंने बताया कि Friday को सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों की रिहर्सल की गई है, जिसमें आईजी, Police कमिश्नर और जिलाधिकारी समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
उन्होंने यह भी बताया कि 12 जिलों से फोर्स बुलाई गई है और सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर Police बल की तैनाती की गई है. कार्यक्रम के सफल संचालन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर निगरानी रखी जा रही है.
Prime Minister Narendra Modi 2 अगस्त को सुबह लगभग 11 बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे. वह उत्तर प्रदेश में लगभग 2,200 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. Prime Minister जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, वे बुनियादी ढांचा, शिक्षा, स्वास्थ्य, शहरी विकास और सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी हुई हैं.
वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए Prime Minister मोदी गंगा नदी के तट पर स्थित कच्चे घाटों के पुनर्विकास, कालिका धाम में विकास कार्यों, रंगीलदास कुटिया, शिवपुर में तालाब और घाट के सौंदर्यीकरण और दुर्गाकुंड के जीर्णोद्धार और जल शोधन का उद्घाटन करेंगे.
2 अगस्त को वाराणसी से पीएम मोदी किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी करेंगे. देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में सीधे 20,500 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर की जाएगी. इस अवसर पर पीएम मोदी वहां उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे. Prime Minister का यह पूरा कार्यक्रम लगभग एक घंटे का होगा.
–
डीसीएच/जीकेटी