जापान के फुकुशिमा में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके

टोक्यो, 23 जून . जापान के पूर्वोत्तर क्षेत्र फुकुशिमा में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई.

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 12:12 बजे आया. सुनामी का कोई खतरा नहीं है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, “भूकंप के झटके मियागी, इबाराकी और तोचिगी प्रांतों में भी महसूस किए गए. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे. किसी व्यक्ति के घायल होने या बड़ी क्षति की कोई खबर सामने नहीं आई है.”

टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी के अनुसार, “भूकंप के बाद फुकुशिमा दाइची न्यूक्लियर पावर प्लांट और फुकुशिमा दैनी न्यूक्लियर पावर प्लांट में कोई गड़बड़ी की खबर नहीं है.”

एफजेड/एबीएम