ऋषिकेश, 29 दिसंबर . उत्तराखंड के ऋषिकेश में नये साल पर पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर लक्ष्मण झूला थाना पुलिस ने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाना शुरू कर दिया है. इस दौरान, पुलिस आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही है. ड्रिंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग और अन्य ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस चालान काटकर जुर्माना वसूल रही है.
पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी की टीम ने 6 चालकों को ड्रिंक एंड ड्राइव करते हुए गिरफ्तार किया है.इन वाहनों को पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है. साथ ही, इन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति आरटीओ को भेजी गई है.
पुलिस कप्तान का कहना है कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चालकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है. साथ ही, स्थानीय लोगों से अनुरोध किया है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दें.
–
एफजेड/