बांका, 23 अक्टूबर . बांका जिले के बिहार-Jharkhand सीमा पर स्थित पंजवारा चेकपोस्ट इन दिनों चुनावी चौकसी का केंद्र बन गया है. बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए यहां सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है. प्रशासन के निर्देश पर Police और दंडाधिकारियों की संयुक्त टीम लगातार चौकसी में जुटी है.
डीएम और एसपी के आदेश पर सीमा क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. हर आने-जाने वाले वाहन की बारीकी से जांच की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके.
यह चेकपोस्ट बांका जिले को Jharkhand के गोड्डा और दुमका जिलों से जोड़ता है, जिसके चलते यह क्षेत्र चुनाव के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है. Police को आशंका है कि चुनावी माहौल में सीमा पार से अवैध शराब, हथियार, नकदी और अन्य आपत्तिजनक वस्तुओं की तस्करी की कोशिशें तेज हो सकती हैं.
पंजवारा थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि चुनाव को पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के लिए यह अभियान विशेष रूप से चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति या वाहन बिना जांच के सीमा पार न जा सके. चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”
हाल ही में Police ने जांच के दौरान एक युवक को चोरी की मोटरसाइकिल और मास्टर चाबी के साथ गिरफ्तार किया. युवक से पूछताछ जारी है.
Police अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक लगातार जारी रहेगा. इसके तहत दिन-रात गश्त बढ़ा दी गई है और Police बल को चौबीसों घंटे ड्यूटी पर तैनात किया गया है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, पंजवारा चेकपोस्ट पर इस तरह की सख्त जांच व्यवस्था चुनावी अवधि में पहली बार देखने को मिल रही है.
बांका Police ने कहा है कि पंजवारा समेत सभी चेकपोस्ट पर सतर्कता और बढ़ाई जाएगी, ताकि लोकतंत्र का पर्व बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके.
–
वीकेयू/वीसी