सिंगापुर, 23 अगस्त . स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) की ओर से आए एक बयान के अनुसार सिंगापुर में एमपॉक्स प्रभावित क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के लिए हवाई अड्डों और समुद्री चेक प्वाइंट पर टेंपरेचर जांच और विजुअल स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने यात्रियों से हवाई अड्डे चेकप्वाइंट पर स्वास्थ्य संबंधी सलाह का पालन करने और संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक व्यक्तिगत सावधानी बरतने को कहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ”सिंगापुर पहुंचने से पहले सभी यात्रियों को एमपॉक्स से संबंधित लक्षण और यात्रा इतिहास की जानकारी देनी होगी. बुखार, दाने या एमपॉक्स से मिलते-जुलते लक्षण वाले लोगों को चिकित्सा जांच के लिए भेजा जाएगा.”
सिंगापुर ने गुरुवार तक इस साल एमपॉक्स के 13 मामलों की पुष्टि की है.
गुरुवार को एक बयान में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया, स्वास्थ्य मंत्रालय, परिवहन मंत्रालय और इमिग्रेशन और चेकपॉइंट्स अथॉरिटी हमारी सीमाओं पर एमपॉक्स के खिलाफ हमारी निगरानी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए एहतियाती उपाय लागू करेंगे.”
वर्तमान में, सिंगापुर से एमपॉक्स प्रकोप वाले देश के बीच कोई भी सीधी उड़ान नहीं है.
एमपॉक्स मामलों का पता लगाने और प्रबंधन करने के लिए मौजूदा एहतियाती उपाय वैसे ही बने हुए हैं.
गुरुवार (22 अगस्त) तक सिंगापुर में इस साल एमपॉक्स के 13 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से सभी कम गंभीर क्लेड II संक्रमण के हैं. अब तक यहां एमपॉक्स क्लेड I का कोई मामला नहीं पाया गया है.
यह प्रकोप आम तौर पर अफ्रीका तक ही सीमित है, स्वीडन और थाईलैंड में अधिक गंभीर एमपॉक्स क्लेड I के दो मामले सामने आए हैं. फिलहाल इन दोनों देशों में इसके फैलने को लेकर कोई रिपोर्ट नहीं है.
इसमें कहा गया है, स्वास्थ्य मंत्रालय स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए है और यह सुनिश्चित करेगा कि हमारी तैयारी और उपाय मौजूदा सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम पर काम करें.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 14 अगस्त को एमपॉक्स को लेकर इसे सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया था.
–
एमकेएस/