
जयपुर Jaipur .जयपुर Jaipur में मंगलवार शाम स्ट्रीट डॉग को पीट-पीटकर मार डाला गया. कुछ लड़कों ने डॉग के सिर पर डंडो से कई बार किए. जिससे डॉग तड़प-तड़प कर मर गया. बचाने पहुंची युवती से डॉग को मारने वाले लड़कों ने बदतमीजी तक की. सोडाला थाने में युवती ने तीन लड़कों के खिलाफ डॉग को मारने का मामला दर्ज करवाया है.
पुलिस ने बताया कि सुशीलपुरा सोडाला निवासी विनीता सोनी (22) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. 14 फरवरी को शाम वह अपनी घर की बालकनी में खड़ी थी. घर के पास चौराहे पर तीन लड़के एक स्ट्रीट डॉग को पीट रहे थे. तीनों लड़के स्ट्रीट डॉग के सिर पर डंडो से वार कर रहे थे. डंडो से कई वार करने से डॉग रोड पर गिरकर तड़पने लगा. बालकानी से आवाज देकर उन्हें मना किया, लेकिन वह नहीं माने. डंडे से स्ट्रीट डॉग के सिर पर कई वार किए.
डंडों से मारने से डॉग तड़प-तड़प कर वहीं मर गया. डॉग को बचाने के लिए वह चौराहे पर पहुंची. डॉग को मारने वाले तीनों लड़कों ने उसके साथ भी बदतमीजी की. पीड़ित युवती ने डॉग को मारने की करतूत को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जिसके बाद थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ स्ट्रीट डॉग को मारने का मामला दर्ज करवाया. युवती ने पुलिस को डॉग को पीट-पीटकर मारने का वीडियो भी दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.