बीजिंग, 16 सितंबर . चीन लोक गणराज्य की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मनाने का विशेष कार्यक्रम ‘मैं और चीन की कहानी’ बर्लिन में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ. यह कार्यक्रम चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी), जर्मनी स्थित चीनी दूतावास और चीनी शिक्षा मंत्रालय के चीनी और विदेशी भाषाओं के आदान-प्रदान व सहयोग केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित हुआ.
इसमें 200 से अधिक मेहमानों ने भाग लिया. सीएमजी अध्यक्ष शन हाईशुंग ने एक वीडियो भाषण देकर कहा कि चीन लोक गणराज्य की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सीएमजी ने पूरे विश्व में ‘मैं और चीन की कहानी’ एकत्र करने की गतिविधि की. 60 से अधिक देशों के दोस्तों ने 1600 से अधिक पत्र भेजकर अपनी कहानी सुनाई. विभिन्न अक्षरों वाले पत्रों ने समान भावना व्यक्त की, जिसमें विभिन्न देशों की जनता की शांति व सुंदरता के प्रति गहरी आकांक्षा और सीमा व समय पार करने वाली जन मित्रता की शक्ति दिखती है. हम अंतर्राष्ट्रीय आदान-प्रदान और वैश्विक सभ्यता वार्तालाप बढ़ाएंगे और मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण में साथ-साथ आगे बढ़ेंगे.
जर्मनी स्थित चीनी राजदूत तंग होंगपो ने अपने भाषण में आशा व्यक्त की कि अधिकाधिक जर्मन युवा चीनी भाषा सीखेंगे और चीनी संस्कृति पसंद करेंगे. अगर मौका हो तो वे चीन जाकर देखेंगे और अधिक चीनी दोस्त बनाएंगे. परिचय के अनुसार ‘मैं और चीन की कहानी’ चीन लोक गणराज्य की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मनाने का विशेष कार्यक्रम फिलहाल अमेरिका, कनाडा, रूस, सऊदी अरब आदि देशों में भी आयोजित होगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/