मध्य प्रदेश के बुरहानपुर व खरगोन जिले में आंधी ने मचाई तबाही

भोपाल, 26 मई . मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में शनिवार शाम आई तेज आंधी-तूफान से कई इलाकों में बड़ा नुकसान हुआ है. इससे जहां बड़े पैमाने पर फसलें नष्ट हो गईं, वहीं मकानों को भी नुकसान पहुंचा .

आंधी से बुरहानपुर व खरगोन जिले सबसे अधिक प्रभावित हुए. बुरहानपुर में केले की फसल को बहुत अधिक नुकसान हुआ है, तो वहीं खरगोन के कुछ गांवों में मकान धराशाई हो गए.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने आंधी-तूफान से फसलों को हुए नुकसान का जिक्र करते हुए किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है. उन्होंने रविवार को एक्स पर लिखा, ”कल शाम बुरहानपुर जिले में तेज आंधी-तूफान की वजह से केले की फसलों को भारी नुकसान हुआ है, मेरी सरकार से मांग है कि तत्काल सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को मुआवजा प्रदान किया जाए.”

इसी तरह खरगोन जिले में भी आंधी-तूफान से भारी नुकसान हुआ. जिले के भीकनगांव तहसील के पोखराबदा और माडर गांव में आंधी ने सबसे ज्याद तबाही मचाई. आंधी से कई मकान ढह गए. उनकी दीवारें गिर गईं और सामान हवा में उड़ने लगे. इसकी चपेट में आने से कई लोग घायल हो गए. वही, संपत्ति को भारी नुकसान हुआ.

गौरतलब है कि इस समय प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है. तापमान 46 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. चिलचिलाती धूप से से जनजीवन प्रभावित है. झुलसा देनेे वाली लू चल रही है. इसके चलते दिन में बहुत आवश्यक होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं.

अधिक गर्मी से लोगों की तबीयत भी खराब हो रही है. इससे सबसे अधिक बच्चे व बुजुर्ग प्रभावित हैं. अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलने का कोई आसार नहीं है.

एसएनपी/