कानपुर | कानपुर में थाने के अंदर पथराव और तमंचा लहराने का वीडियो सामने आया है. जो शुक्रवार देर रात का है. वीडियो में दिख रहा है कि लोग पथराव कर रहे हैं. पुलिस कर्मी इस दौरान झुक कर भागते दिख रहे हैं. दो पक्षों में मारपीट हो रही है. आरोपी हवा में तमंचा रहे हैं.
लाठी-डंडे चल रहे हैं. कई लोग पत्थर फेंकते दिख रहे हैं. पूरी घटना का वहां मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. मामले का संज्ञान पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने लिया. पूरे केस की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश जारी कर दिया. चकेरी श्याम नगर निवासी सुमित सिंह और बिट्टा सिंह स्कूटी से शुक्रवार रात को घर लौट रहे थे. श्याम नगर में अपने साथियों के साथ जा रहे अंशुमान की बाइक से टक्कर हो गई.
इसी बात को ले दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. इससे आक्रोशित शुभम ठाकुर, बिट्टा ठाकुर, आकाश यादव, राज ठाकुर, सोनू ठाकुर हैप्पी, शिवम समेत अन्य लोगों को घेरकर पीटा. मारपीट के बाद दोनों पक्ष देर रात करीब 1 बजे थाने में तहरीर देने पहुंचे. तहरीर लिखने के दौरान भी थाने के अंदर ही पुलिस के सामने दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. दोनों तरफ से एक-दूसरे पर पथराव और लाठी-डंडे चले.
