मुंबई, 1 जुलाई . भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत सोमवार को सपाट हुई. बाजार के सभी सूचकांकों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है. सुबह 9:20 बजे सेंसेक्स 16 अंक की मामूली बढ़त के साथ 79,051 अंक और निफ्टी पांच अंक की बढ़त के साथ 24,015 अंक पर था.
बाजार का रुझान सकारात्मक बना हुआ है. खबर लिखे जाने तक एनएसई पर 1,519 शेयर तेजी के साथ और 571 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.
छोटी और मझौली कंपनियों के शेयरों में भी सीमित दायरे में कारोबार हो रहा है. निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक 94 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55,831 अंक पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक 112 अंक या 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,430 अंक पर था.
ऑटो, आईटी, फार्मा और धातु सेक्टरों के सूचकांक मजबूत बने हुए हैं. वहीं, पीएसयू बैंक, रियल्टी और वित्तीय सेवाओं पर दबाव है.
चॉइस ब्रोकिंग में रिसर्च एनालिस्ट देवेन मेहता का कहना है कि बाजार सोमवार को सपाट खुला है. निफ्टी के लिए 24,100 अंक एक रुकावट का स्तर है. वहीं, 23,900 अंक, 23,850 अंक और 23,800 अंक एक सपोर्ट है. अगर यह 24,100 अंक से ऊपर जाता है तो 24,250 अंक पर भी पहुंच सकता है.
ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी है. टोक्यो, शंघाई, हांगकांग, जकार्ता और सोल के बाजार हरे निशान में हैं. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को लाल निशान में बंद हुए थे. कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 85 डॉलर प्रति बैरल और अमेरिकी डब्ल्यूटीआई क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है.
–
एबीएस/एकेजे