मुंबई, 29 अप्रैल . भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार के कारोबारी सत्र में सीमित दायरे में कारोबार किया और करीब सपाट बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 70 अंक या 0.09 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 80,288 और निफ्टी 7 अंक की तेजी के साथ 24,335 पर था.
कारोबारी सत्र में आईटी शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली. निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.23 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ.
सेंसेक्स पैक में टेक महिंद्रा, इटरनल (जोमैटो), इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, टाइटन, टीसीएस, अदाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, एचयूएल, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स थे. अल्ट्राटेक सीमेंट, सनफार्मा, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा, एमएंडएम, एसबीआई, नेस्ले, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक टॉप लूजर्स थे.
सेक्टोरल आधार पर आईटी के अलावा, इन्फ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयलएंडगैस सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे. ऑटो, फार्मा, मेटल, मीडिया, एनर्जी और कमोडिटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.
लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में अधिक तेजी देखी गई. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 147 अंक या 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 54,587 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 61 अंक या 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,738 पर बंद हुआ.
व्यापक बाजार का रुझान नकारात्मक था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1,824 शेयर हरे निशान में, 2,100 शेयर लाल निशान में और 130 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए हैं.
आशिका इंस्टीट्यूशनल इक्विटी में टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स एनालिस्ट, सुंदर केवट का कहना है कि निफ्टी 24,370 के साथ सकारात्मक खुला था और इंट्राडे 24,457 का हाई छूने के बाद इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखा गया. इस दौरान आईटी, ऑयलएंडगैस और पीएसयू बैंक जैसे सेक्टर मजबूत थे. वहीं, फार्मा, मेटल, हेल्थकेयर और मीडिया जैसे सेक्टर्स में कमजोरी देखी गई.
वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुला था. सुबह करीब 9.25 बजे सेंसेक्स 409.4 अंक या 0.51 प्रतिशत बढ़कर 80,627.85 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 118.10 अंक या 0.49 प्रतिशत चढ़कर 24,446.60 पर था.
–
एबीएस/