कमजोर वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 200 अंक फिसला

मुंबई, 14 जून . भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को हरे निशान में खुले, लेकिन बिकवाली के दबाव में कुछ ही देर में गिरावट में चले गये. सुबह 9:35 पर बीएसई का सेंसेक्स 201 अंक या 0.26 प्रतिशत टूटकर 76,608 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 43 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,359 अंक पर था.

बाजार में रुझान सकारात्मक बना हुआ है. एनएसई पर 1,247 शेयर हरे निशान में और 853 शेयर लाल निशान में हैं. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी हावी है. निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक 146 अंक या 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 54,798 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप सूचकांक 78 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 17,986 अंक पर है.

सेक्टर के हिसाब से देखें तो शुरुआती कारोबार में एफएमसीजी, रियल्टी और ऑटो में तेजी है. वहीं, आईटी, धातु और ऊर्जा समूहों पर दबाव है.

सेंसेक्स में टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलिवर, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और सनफार्मा में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई. वहीं, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और आईसीआईसीआई बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट रही.

प्रभुदास लीलाधर में टेक्निकल रिसर्च की उपाध्यक्ष वैशाली पारेख का कहना है कि पिछले चार सत्रों से निफ्टी 23,400 अंक से लेकर 23,450 अंक के स्तर को तोड़ नहीं पा रहा है और यहां से मुनाफावसूली देखने को मिल रही है. वहीं, 23,200 अंक एक मजबूत सपोर्ट बना हुआ है. अगर यह 23,400 अंक की बाधा को पार कर टिकने में कामयाब रहता है तो यह 23,800 अंक तक भी जा सकता है.

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है. टोक्यो, बैंकॉक और सोल के बाजार हरे निशान में हैं, जबकि जकार्ता, हांगकांग और शंघाई के बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. अमेरिकी बाजार गुरुवार को मिले-जुले बंद हुए थे. कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल और अमेरिकी डब्ल्यूटीआई 78 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है.

एबीएस/एकेजे