मुंबई, 17 सितंबर . भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का कारोबारी सत्र करीब सपाट रहा. बाजार के सभी सूचकांकों ने एक सीमित दायरे में कारोबार किया.
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 90 अंक या 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 83,079 और निफ्टी 34 अंक या 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,418 पर था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 82,866 से लेकर 83,152 और निफ्टी ने 25,352 से लेकर 25,441 की रेंज में कारोबार किया.
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मंदी देखी गई. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 79 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,180 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 72 अंक या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,465 पर था.
सेंसेक्स पैक में भारती एयरटेल, एनटीपीसी, एमएंडएम, टाइटन, एलएंडटी, कोटक महिंद्रा बैंक, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा और एचसीएल टेक टॉप गेनर्स थे. टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, आईटीसी, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स थे.
पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल और मीडिया सबसे ज्यादा गिरने वाले इंडेक्स थे. ऑटो, आईटी, फिन सर्विस, एफएमसीजी, रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स गिरकर लाल निशान में बंद हुए. बाजार का रुझान नकारात्मक था. 2,241 शेयर लाल निशान में, 1,709 शेयर हरे निशान में और 108 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए हैं. बाजार के जानकारों का कहना है कि फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती के ऐलान से पहले बाजार एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है. आईटी, एफएमसीजी और प्राइवेट बैंक के लार्ज कैप शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है.
–
एबीएस/एफजेड