मुंबई, 5 मार्च . अदाणी ग्रुप के शेयरों में बुधवार को तूफानी तेजी देखने को मिली. पोर्ट्स से लेकर एनर्जी तक कारोबार करने वाले कारोबारी समूह के सभी शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला.
इस तेजी का नेतृत्व अदाणी ग्रीन एनर्जी की ओर से किया गया. अदाणी ग्रुप की रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी का शेयर 81.40 रुपये या 10.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 849.95 रुपये पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर ने 857.90 रुपये के उच्चतम स्तर और 769 रुपये के न्यूनतम स्तर को छुआ.
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 60.35 रुपये या 9.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 707 रुपये पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र में शेयर ने 731.50 रुपये के उच्चतम स्तर और 646 रुपये के न्यूनतम स्तर को छुआ.
अदाणी टोटल गैस का शेयर 35.05 रुपये या 6.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 582.20 रुपये पर बंद हुआ. दिन के दौरान शेयर ने 600 रुपये का उच्चतम स्तर और 544.35 रुपये का न्यूनतम स्तर बनाया.
इसके अलावा अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 97.20 रुपये या 4.53 प्रतिशत चढ़कर 2,242 रुपये पर बंद हुआ.
वहीं, अदाणी पोर्ट्स का शेयर 54.50 रुपये या 5.15 प्रतिशत बढ़कर 1,112.45 रुपये और अदाणी पावर का शेयर 19.10 रुपये या 3.95 प्रतिशत की तेजी के साथ 502.35 रुपये पर बंद हुआ.
ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 14.60 रुपये या 3.07 प्रतिशत बढ़कर 489.60 रुपये पर बंद हुआ.
लगातार 10 कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद भारतीय बाजार भी बुधवार को हरे निशान में बंद हुए हैं.
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 740 अंक या 1.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 73,730 और निफ्टी 254 अंक या 1.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,337 पर था.
बाजार में तेजी के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का मार्केटकैप 9 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 393 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो कि मंगलवार को 384 लाख करोड़ रुपये था.
–
एबीएस/एबीएम