उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने छह आरोपियों को किया गिरफ्तार

मेरठ, 6 मार्च . उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने सिपाही भर्ती परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में छह आरोपियों को मेरठ जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के नगलातांशी इलाके से गिरफ्तार किया.

एसटीएफ के अनुसार उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की 17 एवं 18 फरवरी को आयोजित सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक कराने के मामले में छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. सभी गिरफ्तार अभियुक्त मेरठ के रहने वाले हैं.

अभियुक्तों की पहचान बिट्टू सिंह उर्फ बहादुर, साहिल, नवीन, रोहित कुमार और प्रवीण के रूप में हुई है. उनके पास से 6 मोबाइल, एक लैपटॉप, एक कार और सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में इस्तेमाल गाइड मिली है. यह लोग मेरठ जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के नगलातांशी इलाके से बुधवार को गिरफ्तार किए गए.

पकड़े गए अभियुक्तों के मोबाइल फोन से पेपर लीक करने के सबूत मिले हैं. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनका 14 सदस्यीय एक गिरोह है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने एवं सॉल्वर बैठाने का काम करता है.

इन्होंने खुलासा किया कि अभ्यर्थियों से परीक्षा के पहले पेपर उपलब्ध कराने के लिए मोटी रकम वसूलते हैं, फिर पैसा इकट्ठा करकेे सक्रिय गिरोहों से परीक्षा का पेपर प्राप्त करके अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराते हैं. परीक्षा रद्द होने के बाद वह छिप रहे थे. पुलिस ने कहा कि फरार 8 अभियुक्तों की तलाश जारी रही है. उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

विमल कुमार/एबीएम