शीर्ष-6 में बने रहना और हैदराबाद एफसी पर लीग डबल पूरा करना नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के लक्ष्य

गुवाहाटी, 28 जनवरी . नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी बुधवार को अपने घरेलू मैदान इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेले जाने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में हैदराबाद एफसी की मेजबानी करेगी, तो हाईलैंडर्स आईएसएल इतिहास में पहली बार हैदराबाद एफसी पर लीग डबल पूरा करना चाहेगी, क्योंकि उन्होंने 23 दिसंबर को खेले गए रिवर्स फिक्स्चर में हैदराबाद एफसी को 5-2 से हराया था.

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी 17 मैचों में छह जीत, सात ड्रा और चार हार से 25 अंक लेकर तालिका में छठे स्थान पर है. हैदराबाद एफसी 17 मैचों में तीन जीत, चार ड्रा और 10 हार से 13 अंक लेकर 13 टीमों की तालिका में 12वें स्थान पर है.

हाईलैंडर्स अपने घर पर खेले पिछले चार मैचों (3 ड्रा, 1 हार) में जीत हासिल नहीं कर पाए हैं, जिसमें लगातार तीन ड्रा शामिल हैं. वहीं, हैदराबाद एफसी ने अपने पिछले मैच में जमशेदपुर एफसी पर 3-2 से जीत हासिल की थी और इससे उसका अपराजित अभियान तीन मैचों (एक जीत, 2 ड्रा) तक पहुंच गया है. उसने अपने पिछले तीनों मैचों में से प्रत्येक में गोल किया है.

हाईलैंडर्स 17 मैचों में 31 गोल के साथ लीग में चौथी सबसे ज्यादा स्कोर करने वाली टीम हैं, जिसमें अलाएद्दीन अजारेई 15 गोल के साथ गोल्डन बूट की दौड़ में सबसे आगे हैं जबकि गिलर्मो फर्नांडिस और नेस्टर अल्बियाच ने चार-चार गोल दागे हैं. हैदराबाद एफसी 15 गोल के साथ दूसरी सबसे कम गोल करने वाली टीम है, जिसमें आंद्रेई अल्बा और एलन डी सूजा मिरांडा का योगदान तीन-तीन गोल का है.

हाईलैंडर्स की आक्रामकता

हमले करते हैं: हाईलैंडर्स ने इस सीजन में औसतन 70 फाइनल थर्ड एंट्रीज प्रति मैच की हैं, जो लीग में सबसे ज्यादा है.

मिडफील्ड पावरहाउस: मोहम्मद बेमामर ने इस सीजन में विपक्षी हाफ में 234 फॉरवर्ड पास बनाए हैं. उन्होंने 69 फीसदी सटीकता के साथ प्रति मैच औसतन 37 पास दिए, 15 गोल स्कोरिंग मौके बनाए, 13 इंटरसेप्शन किए, 25 क्लीयरेंस किए और 63 ड्यूल जीते हैं.

हैदराबाद एफसी की रणनीति

कम फाउल: हैदराबाद एफसी ने इस सीजन में सबसे कम फाउल (141) दिए हैं, जो दबाव में संयम बनाए रखने की उनकी प्रवृत्ति को दर्शाता है.

अग्रिम पंक्ति में सुधार: हैदराबाद एफसी ने अपना स्कोरिंग टच वापस पा लिया है, क्योंकि इस सीजन में उसके 15 गोलों में से छह गोल पिछले पांच मैचों में आए हैं.

आमने-सामने

आईएसएल में दोनों टीमें के बीच 11 मुकाबले हुए हैं. हैदराबाद एफसी ने छह मैच जीते हैं जबकि नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी दो बार विजयी रही है. तीन मुकाबले ड्रा रहे हैं.

कोच कॉर्नर

हाईलैंडर्स के स्पेनिश हेड कोच जुआन पेड्रो बेनाली ने आगामी मैच की अहमियत को लेकर बात की. उन्होंने कहा, “यह मुकाबला हमारे लिए फाइनल है और हमें कड़ी मेहनत करके पूरे तीन अंक जीतने की जरूरत है. यह उनके लिए भी फाइनल जैसा होगा, क्योंकि वो एक अच्छी टीम हैं और वे हारना नहीं चाहेंगे.”

हैदराबाद एफसी के अंतरिम हेड कोच शमील चेम्बाकाथ ने कहा कि पिछले मैच में जीत से उनकी टीम को बहुत आत्मविश्वास मिला है. उन्होंने कहा, “घरेलू मैदान पर मिली जीत हमारे लिए बहुत सकारात्मक रही है. इससे हमें बेहद आत्मविश्वास मिला है और वो महत्वपूर्ण है.”

आरआर/