नशे से दूर रहें, अपनी शक्ति को सकारात्मक कार्यों में इस्तेमाल करें युवा : एसएसपी

बरनाला, 2 सितंबर . बरनाला के एसएसपी संदीप कुमार मलिक ने कहा, आज के युवा को नशे से दूर रहना चाहिए. साथ ही उन्हें अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में इस्तेमाल करना चाहिए. हमारा उद्देश्य स्वस्थ समाज का निर्माण कर स्वस्थ पंजाब बनाना है.

दरअसल, सोमवार को बरनाला पुलिस के तत्वावधान में नशे के खिलाफ एक मैराथन और साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस मैराथन की अगुवाई एसएसपी बरनाला संदीप कुमार मलिक कर रहे थे. भारी संख्या में पुलिस कर्मियों और बड़ी संख्या में युवाओं ने इसमें भाग लिया.

यहां मैराथन के अलावा कई तरह की प्रतियोगिताएं भी आयोजित कराई गई. कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान दिए गए. कार्यक्रम के दौरान, एसएसपी व अन्य पुलिसकर्मियों ने पंजाबी गीतों पर भांगड़ा किया.

एसएसपी ने कहा कि सरकार के सहयोग से पुलिस युवाओं में वह जोश भरना चाहती है, जिसका इस्तेमाल वह अच्छे कार्यों के लिए करे, न कि नशे में अपना जीवन बर्बाद करे. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री और डीजीपी के दिशा-निर्देशों के अनुसार, बरनाला पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत मैराथन का आयोजन किया है.

जिसके तहत आज विभिन्न गांवों, युवा क्लबों और स्कूल-कॉलेजों से बड़ी संख्या में युवाओं ने इसमें भाग लिया. सभी युवाओं ने पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ मैराथन में हिस्सा लिया. बरनाला पुलिस की ओर से यह 7 वां आयोजन था. इससे पहले भी पुलिस प्रशासन की ओर से वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी के अलावा मैराथन का आयोजन किया गया था.

उन्होंने इस मौके पर कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर अपनी ऊर्जा खेलों में लगानी चाहिए ताकि हम स्वस्थ रहकर अपने समाज और पंजाब को स्वस्थ बना सकें. नशे की लत से जूझ रहे युवाओं के इलाज के लिए पुलिस प्रशासन तत्पर है. हम हर तरह से युवाओं का समर्थन करने के लिए तैयार हैं.

हमारा एक ही मकसद है कि पंजाब के युवा नशे से दूर रहें. इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित कराए जाएंगे.

डीकेएम/जीकेटी