भाजपा नेताओं का जनसंख्या संबंधी बयान बेतुका : शक्ति सिंह यादव

पटना, 23 अक्टूबर . आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बुधवार को से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने जनसंख्या वृद्धि पर भाजपा नेताओं के हालिया बयानों को बेतुका करार दिया. उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू समेत कई एनडीए नेताओं की ओर से हिंदुओं से जनसंख्या बढ़ाने की अपील पर प्रतिक्रिया दी.

शक्ति सिंह यादव ने कहा कि जब जनसंख्या की बात आती है, तो प्रजनन दर जागरूकता के आधार पर घटती-बढ़ती रहती है. आरएसएस के लोग खुद शादी नहीं करते हैं, तो उनके गमले में फूल कैसे खिलेंगे? जब अपने गमले में फूल नहीं खिलते हैं, तो दूसरे के गमले को देखकर जलन होती है.

गिरिराज सिंह पर जुबानी हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह का नाम शांडिल्य गिरिराज सिंह है. वह खुद मांस और मछली खाते हैं. अगर प्रधानमंत्री ने उन्हें उन्माद फैलाने के लिए भेजा है, तो उन्हें स्पष्ट करना चाहिए. गिरिराज सिंह गोविंदा की नकल करते हैं. यदि वह किसी विशेष धर्म के खिलाफ नफरत फैलाते हैं, तो आरजेडी चुप नहीं बैठेगी.

प्रियंका गांधी के वायनाड से नॉमिनेशन पर शक्ति सिंह यादव ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रियंका गांधी चुनाव जीतेंगी. वहां पर भारतीय जनता पार्टी की जमानत भी जब्त हो जाएगी. वह सीट राहुल गांधी ने छोड़ी है और वहां की जनता का प्यार गांधी परिवार को मिलता आ रहा है. वहां कोई लड़ाई नहीं है, बल्कि जनता प्रियंका गांधी के साथ है.

पीएसके/एबीएम