देहरादून, 9 अगस्त . Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने धराली रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में बताते हुए कहा कि State government की प्राथमिकता लोगों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाने की है. खराब मौसम के बावजूद अब तक 1000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा चुका है, जिसमें स्थानीय लोगों के साथ देश भर से आए तीर्थयात्री भी शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि घायलों को जिला अस्पताल, एम्स में भर्ती किया गया है. सभी को अच्छा इलाज मिले, इसकी व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि हर्षिल व धराली क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में दवा, दूध, राशन, कपड़े पहुंचाए गए हैं.
Chief Minister ने कहा कि हर्षिल क्षेत्र में बिजली आपूर्ति के लिए उरेडा का पावर हाउस चालू किया गया है. यूपीसीएल द्वारा बिजली तारों की मरम्मत की जा रही है. मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा को बहाल करने की कोशिश की जा रही है. साथ ही 125 केवी के दो जनरेटर सेट भी आपदा क्षेत्र में पहुंच गए हैं. हर्षिल क्षेत्र में सड़क कनेक्टिविटी को ठीक किया जा रहा है. गंगनानी में बेली ब्रिज का निर्माण तेजी से हो रहा है. भूस्खलन की चपेट में आई सड़कों को भी जल्द ठीक कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि Tuesday तक हर्षिल तक सड़क मार्ग को पूरी तरह ठीक करने की संभावना है, जिसके बाद अन्य कामों को भी तेजी से पूरा किया जा सकेगा.
उन्होंने कहा कि State government के स्तर से प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों को अगले 6 महीने का राशन State government द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा. आपदा से जिन लोगों के मकान पूर्णतः क्षतिग्रस्त या नष्ट हुए हैं, उनके पुनर्वास या विस्थापन के लिए 5 लाख रुपए की तत्काल सहायता राशि जारी की जाएगी.
सीएम धामी ने आगे कहा कि ग्राम वासियों के पुनर्वास के लिए सचिव, राजस्व की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, जो प्रभावित हुए लोगों के पुनर्वास, विस्थापन एवं हानि का आकलन करेगी. उन्होंने कहा कि आपदा से सेब के बगीचों को हुए नुकसान का भी आकलन किया जाएगा.
Chief Minister ने कहा कि धराली के साथ ही प्रदेश के अन्य स्थानों में भी आपदा से तबाही हुई है. उन्होंने कहा कि पौड़ी के सैंजी और बांकुड़ा गांव में भी जिन लोगों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें भी State government की ओर से 5 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि राज्य में जहां भी आपदा से हानि हुई है, उन्हें सरकार द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी. Chief Minister ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने State government को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. उनके ही नेतृत्व में केंद्र सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है.