नासिक, 15 सितंबर . एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने Maharashtra की मौजूदा हालात, किसानों की समस्या और भारत-Pakistan क्रिकेट मैच पर Government के रुख को लेकर कड़ा प्रहार किया है.
उन्होंने कहा कि Maharashtra Government ने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था. अगर Government ऐसा नहीं करेगी तो हम आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.
सुप्रिया सुले ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आज Maharashtra के किसानों की हालत गंभीर है. बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है और किसानों को भारी नुकसान हुआ है. Chief Minister और उपChief Minister दोनों ने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था. हालांकि, Maharashtra के Chief Minister अब कह रहे हैं कि वे सही समय आने पर ऐसा करेंगे. मैं Government से निवेदन करती हूं कि उन्हीं की लाइन है- यही समय है, सही समय है. किसानों का कर्ज माफ होना ही चाहिए. अगर Government ऐसा नहीं करती तो हमें आंदोलन करना पड़ेगा.
उन्होंने चुनाव आयोग और चुनाव प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए. सुले ने कहा कि देश में वोट चोरी हो रही है. हम चुनाव हार सकते हैं, लेकिन कॉपी करके पास होने में कोई मजा नहीं है. चुनाव निष्पक्ष होना चाहिए. इसी कारण हम चुनाव आयोग जा रहे हैं, और अगर वहां न्याय नहीं मिला तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. यह लोकतंत्र है, बाबासाहेब अंबेडकर का संविधान है. यह मेहनत करने वालों का देश है, कॉपी करने वालों का नहीं.
भारत-Pakistan क्रिकेट मैच पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि Government कहती है कि जब तक आतंकवाद खत्म नहीं होगा तब तक Pakistan से कोई बातचीत नहीं होगी. ब्लड एंड वॉटर विल नॉट फ्लो टुगेदर- यह Government का स्टैंड रहा है. अगर बातचीत नहीं हो रही है तो क्रिकेट मैच कैसे हो सकता है? मुझे लगता है कि शहीदों का अपमान हुआ है. ऑपरेशन सिंदूर चल रहा है, पानी आप बंद कर रहे हैं, कारोबार तक नहीं हो रहा है. इस सब के बावजूद खेल हो रहा है. यह बड़े दुख की बात है.
–
एएसएच/जीकेटी