मुंबई, 24 फरवरी . फिल्म निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली को उनके 62वें जन्मदिन के अवसर पर फिल्म जगत की तमाम हस्तियों ने शुभकामनाएं दी. अभिनेत्री अदिति राव हैदरी और सोनाक्षी सिन्हा समेत अन्य सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दी.
भंसाली की पीरियड-ड्रामा ‘हीरामंडी’ में काम कर चुकी अदिति और सोनाक्षी दोनों ने भंसाली के लिए दिल को छू लेने वाले नोट लिखे. हैदरी ने अपनी और भंसाली की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं और कैप्शन में लिखा, “मेरे प्यारे संजय सर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. हर दिन और हमेशा के लिए आपका और आपकी प्रतिभा का जश्न मनाती हूं. आई लव यू सर.”
पहली तस्वीर में अदिति भंसाली को प्यार से गले लगाती नजर आईं. अन्य तस्वीरें 2024 में रिलीज होने वाली नेटफ्लिक्स ड्रामा के सेट की हैं.
सोनाक्षी ने निर्देशक को जन्मदिन की बधाई देने के लिए अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज का सहारा लिया. अभिनेत्री ने भंसाली के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और तस्वीर को कैप्शन दिया, “जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, डियर सर.”
मनीषा कोइराला ने भी संजय लीला भंसाली के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, “जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं सर.”
‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ के निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली हैं, जो भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की पृष्ठभूमि पर आधारित है. यह श्रृंखला ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के दौरान लाहौर के हीरा मंडी के रेड-लाइट जिले में तवायफों के जीवन पर बनी सीरीज है.
सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल मेहता और ताहा शाह बदुशा जैसे कलाकार हैं.
संजय लीला भंसाली के बारे में बता दें कि निर्देशक के रूप में फिल्म निर्माण की दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने एक सहायक निर्देशक के रूप में करियर शुरू किया था.
1996 में उन्होंने ‘खामोशी: द म्यूजिकल’ के साथ निर्देशन की दुनिया में कदम रखा.
भारतीय सिनेमा में असाधारण योगदान के लिए भंसाली को साल 2015 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों सहित कुल 38 प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते हैं.
भंसाली के अपकमिंग प्रोजेक्ट पर नजर डालें तो ‘लव एंड वॉर’ है. इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिकाओं में हैं.
–
एमटी/