न्याय यात्रा के समापन समारोह में मुंबई में राहुल गांधी के साथ शामिल होंगे स्टालिन

चेन्नई, 17 मार्च . तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम.के. स्टालिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा की समापन समारोह में शामिल होने को मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं. समारोह आज शाम मुंबई के प्रतिष्ठित शिवाजी पार्क में होने वाली है.

इंडिया ब्लॉक के सदस्य तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, विदुथलाई चिरुथिगल काची के अध्यक्ष व संसद सदस्य थोल थिरुमावलवन और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ इस कार्यक्रम में भाग लेंगे.

स्टालिन और थोल थिरुमावलवन एक ही साथ चेन्नई से मुंबई के लिए रवाना हुए.

गौरतलब है कि तमिलनाडु में डीएमके के नेतृत्व वाला इंडिया ब्लॉक विपक्षी अन्नाद्रमुक और भाजपा के मुकाबले मजबूत प्रतीत होता है.

2019 के लोकसभा चुनावों में, डीएमके के नेतृत्व वाले सेक्युलर प्रोग्रेसिव अलायंस (एसपीए) ने 39 में से 38 सीटें जीती थीं, जबकि एआईएडीएमके के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को केवल एक सीट मिल पाई थी.

/