स्टालिन को भी आरएसएस के योगदान को समझना चाहिए : केंद्रीय राज्यमंत्री मुरुगन

चेन्नई, 2 अक्टूबर . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) स्‍थापना के सौ साल पूरे हो गए हैं. इसी क्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री एल. मुरुगन ने आरएसएस के योगदान की सराहना की.

उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान आरएसएस के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि संगठन शिक्षा, सांस्कृतिक संरक्षण, आपदा राहत और जातिवाद उन्मूलन जैसे सामाजिक सुधारों में लंबे समय से सक्रिय है. Prime Minister मोदी ने भी अपने लेखों में संघ के योगदान का उल्लेख किया है.

उन्होंने कहा, “Chief Minister एमके स्टालिन को भी आरएसएस के योगदान को समझना चाहिए. मैं उन्हें एक ऐसी किताब भेजने के लिए तैयार हूं, जिसमें राष्ट्र निर्माण में संगठन की भूमिका का विस्तृत विवरण है. ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें संगठन के बारे में गलत जानकारी दी गई है.”

गांधी जयंती पर केंद्रीय राज्यमंत्री मुरुगन ने चेन्नई के अन्ना सलाई स्थित खादी ग्रामोद्योग भवन का दौरा किया और खादी उत्पाद खरीदे. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने हमेशा स्थानीय उत्पादों और आत्मनिर्भरता पर जोर दिया था. Prime Minister मोदी भी उनके आदर्शों पर चलते हुए लोगों को स्थानीय और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. खादी उत्पादों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है. पिछले साल हमारी बिक्री 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक रही.

उन्होंने करूर हादसे पर कहा कि वे इस मामले का Politicalरण नहीं करना चाहते हैं. केंद्र Government के प्रतिनिधि के तौर पर वे Union Minister निर्मला सीतारमण के साथ प्रभावित लोगों से मिलने करूर गए थे. पार्टी नेतृत्व एनडीए सांसदों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगा. एक्टर विजय कठिन समय से गुजर रहे हैं और ऐसे समय में राजनीति से दूरी बनाए रखना उनके लिए बेहतर होगा.

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “राहुल गांधी अच्छे नेता नहीं हैं. यह बात उनकी विदेश यात्राओं के दौरान Prime Minister की आलोचना से साफ हो जाती है. किसी भी राष्ट्रीय मुद्दे पर आलोचना देश के भीतर होनी चाहिए, विदेशों में नहीं.”

उन्‍होंने तिरुवन्नामलाई में हुई यौन उत्पीड़न की हालिया घटना पर कहा कि दोषी Policeकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने राज्य Government से अपील की कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए Police और जिला प्रशासन को सख्ती से काम करना होगा.

एएसएच/एबीएम