![]()
त्रिची, 5 सितंबर . तमिलनाडु की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इकाई के वरिष्ठ नेता एच. राजा ने Friday को त्रिची में स्वतंत्रता सेनानी वीओ चिदंबरम पिल्लई की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने अमेरिकी President की ट्रैफिक नीतियों की कड़ी आलोचना की. एच. राजा ने कहा, “अमेरिकी President की टैरिफ प्रणाली India पर दुनिया में सबसे अधिक कर थोप रही है. मुझे लगता है कि अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप का सम्मान कम हुआ है. इसे चुनौती देना बहुत जरूरी है.”
उन्होंने दावा किया कि अमेरिकी अदालत ने भी इस नीति के खिलाफ फैसला सुनाया है.
उन्होंने आर्थिक आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि Prime Minister Narendra Modi निर्यात बढ़ाने के लिए 40 देशों के साथ बातचीत कर रहे हैं, जिससे India की वैश्विक व्यापार स्थिति मजबूत होगी.
एच. राजा ने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा, “हम 60 अरब डॉलर का सामान निर्यात करते हैं, लेकिन 160 अरब डॉलर का सामान ऑनलाइन आयात करते हैं. इस आयात का एक बड़ा हिस्सा अमेरिका को जाता है. हमें ऑनलाइन खरीदारी से बचना चाहिए और स्थानीय दुकानों से स्वदेशी उत्पाद खरीदने चाहिए. आत्मनिर्भर India के लिए हमें स्वदेशी अपनाने पर जोर देना चाहिए.”
उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को कमजोर करने वाले Political दलों को चेतावनी देते हुए कहा कि यह तमिलनाडु के लिए खतरा हो सकता है. हमारी पार्टी का प्रदेश में लगातार विस्तार हो रहा है और जनता हम लोगों को एक विकल्प के तौर पर स्वीकार कर रही है.
उन्होंने तमिलनाडु में नशे की बढ़ती समस्या पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि पहले बिहार नशा संस्कृति में आगे था, लेकिन अब तमिलनाडु सबसे आगे है. स्टालिन Government नशा नियंत्रण में विफल रही है. एनडीए का समर्थन कर मतदाता भावी पीढ़ी की रक्षा कर सकते हैं.”
वहीं एआईएडीएमके के वरिष्ठ नेता एवं विधायक के ए सेनगोट्टैयन ने Friday को पार्टी के पलानीस्वामी से मांग की कि वे दल छोड़ चुके सभी लोगों को पार्टी में वापस लाएं और एकजुट होकर विधानसभा चुनाव लड़ें.
उनके इस पहल पर एच. राजा ने कहा कि पार्टी के नेता सेनगोट्टैयन की एकता की मांग महत्वपूर्ण है. एकता ही शक्ति है. अगर चर्चा के जरिए मुद्दों को सुलझा लिया जाए, तो सब ठीक हो सकता है.
भाजपा और एआईएडीएमके की एकता के सवाल पर उन्होंने कहा, “भाजपा का विकास अन्य दलों के पतन पर नहीं, बल्कि हमारी विचारधारा, केंद्र Government की योजनाओं और कड़ी मेहनत पर आधारित है. तमिलनाडु और India का भविष्य सुरक्षित करना हमारी पार्टी की पहली प्राथमिकता है.”
–
एकेएस/डीएससी