Mumbai , 10 अगस्त . उत्तराखंड आपदा पर Samajwadi Party के पूर्व सांसद एसटी हसन के विवादित बयान से सियासत गर्मा गयी है. उनके इस बयान के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने Mumbai में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान एसटी हसन के पोस्टर फाड़े गए और जलाए गए, साथ ही उनके खिलाफ नारेबाजी भी की गई.
एसटी हसन के बयान पर बीजेपी नेता वसीम खान ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे समय में इस तरह की बयानबाजी निंदनीय है.
उन्होंने से बात करते हुए कहा कि उत्तराखंड के धराली त्रासदी से पूरा देश सदमे में है, सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए हैं, कई मारे गए और कई लापता हैं. ऐसे समय में भी Political बयानबाजी करना निंदनीय है. Samajwadi Party के सांसद एसटी हसन ने जो बयान दिया है, वह देश को दो हिस्सों में बांटने की कोशिश है. इस तरह की मानसिकता देश में बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. Samajwadi Party और उनके नेता जिन्ना जैसी सोच को आगे बढ़ा रहे हैं, जो अस्वीकार्य है.
उन्होंने आगे कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में देश ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र पर आगे बढ़ रहा है और यहां इस तरह की सोच के लिए कोई जगह नहीं है. अगर अगले तीन दिनों में Samajwadi Party एसटी हसन के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती और वे माफी नहीं मांगते, तो उनके कार्यालय का घेराव किया जाएगा. इसके साथ ही Maharashtra में Samajwadi Party के अध्यक्ष अबू आजमी के घर का भी घेराव किया जाएगा.
Samajwadi Party के पूर्व सांसद एसटी हसन ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली गांव में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर बुलडोजर चलाने से यह आपदा आई है. यह आपदाएं क्यों आ रही हैं? कभी इस पर ध्यान देना चाहिए. उत्तराखंड में और Himachal Pradesh में दूसरे के मजहब का कोई भी सम्मान नहीं हो रहा है. किसी भी धार्मिक स्थल पर बुलडोजर नहीं चलाना चाहिए. जब दुनिया चलाने वाले का इंसाफ होता है तो कोई भी आदमी कहीं से भी अपने आप को नहीं बचा सकता है.
–
एकेएस/केआर