एसटी हसन का तंज, भाजपा सिर्फ धर्म की राजनीति करती है

मुरादाबाद, 25 अगस्‍त . पूर्व सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने अखिलेश यादव के द्वारा पूर्व Union Minister और Himachal Pradesh के हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर को लेकर दिए गए बयान का समर्थन किया. उन्‍होंने कहा कि अनुराग ठाकुर अपनी राजनीति चमकाने के लिए इस तरह के बयान देते रहते हैं.

एसटी हसन ने अनुराग शुक्ला को लेकर कहा कि, वह कभी गोली चलाने वाला बयान देते हैं, तो कभी दूसरी तरीके का बयान देते हैं. भाजपा सिर्फ और सिर्फ धर्म की राजनीति करती है. बीते 11 साल से भाजपा सिर्फ धर्म की राजनीति कर रही है, कोई विकास का कार्य नहीं किया है. ऐसे में इस तरह के अनावश्‍यक बयान देने से क्‍या फायदा होगा.

दरअसल, पूर्व Union Minister एवं हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने Saturday को पीएम श्री नवोदय विद्यालय पेखूबेला में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. अंतरिक्ष दिवस के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने बच्चों से पूछा कि अंतरिक्ष जाने वाला पहला व्यक्ति कौन था. इसके जवाब में बच्चों ने कहा कि नील आर्मस्ट्रांग; इसके बाद ठाकुर ने कहा कि मुझे लगता है अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले व्यक्ति हनुमान जी थे. उनके इस बयान पर Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मैं तो इस बात को मानता हूं. सभी देवता अंतरिक्ष में हैं. हम तो ये मानते हैं कि सब भगवान वहां रहते हैं बीजेपी के लोग एस्ट्रोनॉमी नहीं एस्ट्रोलॉजी में भरोसा रखते हैं.

सपा से निष्‍कासित विधायक पूजा पाल के द्वारा अपनी जान को खतरा बताने वाले बयान को लेकर उन्‍होंने कहा कि सब जानते हैं कि अखिलेश यादव का मिजाज कैसा है. वह बहुत सरल स्‍वभाव के इंसान हैं, किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं. उन्‍होंने कभी किसी को गाली नहीं बोली. यह सब Political बयानबाजी है. पूजा पाल आज जो कुछ भी हैं उसके केंद्र में अखिलेश यादव हैं.

उन्‍होंने गंभीर आपराधिक मामलों में जेल जाने वाले पीएम-सीएम को हटाने वाले बिल को लेकर कहा कि जो संशोधन किए जा रहे हैं कि जिसके जरिए 30 दिन जेल में रह लिया तो किसी भी पीएम-सीएम का Political करियर खत्‍म हो जाएगा. दिखावे के लिए इसमें Prime Minister के पद को भी शामिल कर लिया गया है. देश में किसी में इतनी हिम्‍मत है जो Prime Minister Narendra Modi पर आरोप लगा दे, यह चीजें नामुमकिन हैं. केजरीवाल को जेल में रखा गया, इसके बाद भी वह मुख्‍यमंत्री पद पर बने रहे. क्‍या केजरीवाल पर आरोप साबित हुआ. ऐसे में आरोप साबित होने के बाद पद से इस्‍तीफा देना चाहिए.

हसन ने केंद्र Government पर निशाना साधते हुए कहा कि Government ने ईडी और सीबीआई से किसी को 30 दिन के लिए गिरफ्तार करवा लिया, उसका Political करियर खत्‍म हो गया. दरअसल केंद्र की सत्ता पर वर्तमान में काबिज लोगों को इस बात का अति विश्‍वास है कि हमेशा इन्‍हीं की Government रहेगी.

एएसएच/जीकेटी