SSC Exam Calendar 2024 Revised: एसएससी 2024 एग्जाम कैलेंडर रिवाइज्ड, देखें JE सहित अन्य परीक्षाओं की नई डेट

xr:d:DAFkQydMw2o:2406,j:8495323253174304792,t:23110713

SSC Exam Calendar 2024 Revised: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आगामी आम चुनावों के कारण 2024 के परीक्षा कैलेंडर को संशोधित किया है. नया शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया गया है. जूनियर इंजीनियर पेपर I परीक्षा, चयन पोस्ट परीक्षा (चरण XII), दिल्ली पुलिस में उप-निरीक्षक और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल पेपर I परीक्षा 2024 और संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा तिथियों को संशोधित किया गया है.
नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-

5, 6 और 7 जून को आयोजित होंगी ये परीक्षाएं
जूनियर इंजीनियर परीक्षा (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, क्वांटिटी सर्वेइंग और कॉन्ट्रैक्ट्स) जो शुरू में 4, 5 और 6 जून को आयोजित होने वाली थी, अब 5, 6 और 7 जून को आयोजित की जाएगी. चयन पद परीक्षा, चरण XII- 2024 अब 24, 25 और 26 जून को आयोजित की जाएगी, जबकि दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में उप-निरीक्षक परीक्षा, 2024 (पेपर I) 27, 28 और 29 जून को आयोजित की जाएगी. आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा 2024 1 से 12 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी.

ऐसे चेक करें एग्जाम कैलेंडर

  • एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2024 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद होम पेज पर दिए गए एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब कैलेंडर आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट में दिखाई देगा.
  • इसे डाउनलोड करें और अपनी वैकल्पिक परीक्षा की तारीख जांचें.

SSC CHSL भर्ती का नोटिफिकेशन भी हुआ जारी
कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इच्छुक और योग्य हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 8 मई है. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.