नई दिल्ली, 29 अगस्त . ‘जवान’ के ऑफिशियल ट्रेलर की रिलीज से कुछ ही दिन पहले, बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान ने हिंदी, तमिल और तेलुगु में ‘नॉट रमैया वस्तावैया’ गाने का फुल वर्जन जारी किया है. अपबीट डांस ट्रैक में किंग खान साउथ सुपरस्टार नयनतारा के साथ स्टेज पर धमाल मचाते नजर आ रहे हैं.
इस गाने में बेहतरीन साउंड डिजाइन के साथ बूमिंग प्रोडक्शन है. इलेक्ट्रॉनिक, टेक्नो, फिल्म म्यूजिक, ईडीएम, थोड़ा सा लोक और आइटम नंबर्स का मिश्रण ‘नॉट रमैया वस्तावैया’ फ्लोर ट्रैक पर एक प्योर डांस है.
शाहरुख खान को एक्ट्रेस नयनतारा और कुछ अन्य बैकअप डांसर्स के साथ फ्लोर पर नाचते हुए देखा जा सकता है.
‘नॉट रमैया वस्तावैया’ में राज कपूर की लीजेंडरी फिल्म ‘श्री 420’ के आइकॉनिक ट्रैक को मॉडर्न टच दिया गया है, लेकिन यह अभी भी अपनी खुद की यूनिट है और सिर्फ एक रीमिक्स होने के बजाय, इसका रीमेक पूरी तरह से कुछ और है.
सभी स्वैग, ग्रूव और एटीट्यूड से भरपूर, शाहरुख खान एक परफेक्ट डांस ट्रैक लेकर आए हैं, जो लोगों को ‘जवान’ के ट्रेलर के लिए और अधिक उत्साहित कर रहा है.
–
पीके/एबीएम