इस मशहूर लेखिका की किताब में डूबी सृति झा, गहरी भावनाओं को साझा किया

मुंबई, 15 मई . टीवी एक्ट्रेस सृति झा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इन दिनों वह मशहूर लेखिका वर्जीनिया वुल्फ की प्रसिद्ध नारीवादी किताब ‘ए रूम ऑफ वन्स ओन’ पढ़ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर इस किताब को पढ़ते हुए एक पोस्ट शेयर की, जिसमें देखा जा सकता है कि वह इस किताब में कितनी डूबी हुई हैं.

बता दें कि ‘ए रूम ऑफ वन्स ओन’ में वर्जीनिया वुल्फ ने औरतों के लिए रचनात्मक आजादी और आर्थिक स्वतंत्रता की जरूरत को रेखांकित किया है. यह किताब इस विचार पर आधारित है कि एक औरत को अगर लेखन या किसी भी रचनात्मक काम में सफल होना है, तो उसके पास अपने आर्थिक संसाधन होने चाहिए.

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. पहली तस्वीर में किताब का क्लोज-अप है, जिसमें किताब पर लिखा नाम ‘ए रूम ऑफ वन्स ओन’ साफ नजर आ रहा है. दूसरी तस्वीर में चाय के कप के साथ पढ़ते हुए कुछ बेपरवाह लम्हे मौजूद हैं. इस तस्वीर में वह एक कप चाय के साथ आराम से बैठकर किताब पढ़ रही हैं. तीसरी तस्वीर किताब के एक पैराग्राफ की है, जिसमें गहराई और भावनात्मकता का अंश है.

तस्वीर में आए किताब के अंश में लिखा है, ”हाय! अगर कोई औरत कलम चलाने की कोशिश करती है, तो उसे बहुत घमंडी माना जाता है. उसका यह ‘दोष’ सुधारे जाने लायक नहीं था. लोग कहते हैं कि अच्छा व्यवहार, फैशन, डांस, सजना-संवरना यही सब गुण हैं जो एक महिला में होने चाहिए. अगर हम लिखें, पढ़ें, सोचें या कुछ जानना चाहें, तो कहा जाता है कि इससे हमारी सुंदरता फीकी पड़ जाएगी, हमारा समय बर्बाद होगा. घर संभालना, वो भी एक दास की तरह.. यही कुछ लोगों की नजर में महिला का असली हुनर और मकसद है.”

इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने किताब का अंश जोड़ा, जिसमें कहा गया कि इतिहास में जिन औरतों को पागल, चुड़ैल, या भूत-प्रेत से ग्रसित बताया गया, वो शायद असल में बेहद प्रतिभाशाली लेखिकाएं, कवयित्रियां, उपन्यासकार थीं, जिन्हें समाज ने समझा नहीं, स्वीकार नहीं किया और उनके हुनर को दबा दिया गया.

सृति झा ने टीवी इंडस्ट्री में असली पहचान ‘प्रज्ञा अरोरा मेहरा’ के किरदार से पाई, जिसे उन्होंने पॉपुलर टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ में निभाया था. इस किरदार से वह घर-घर में मशहूर हो गईं. उन्होंने अपना एक्टिंग करियर 2007 में शुरू किया था. वह पहली बार एक ड्रामा शो ‘धूम मचाओ धूम’ में नजर आईं. इस शो में उन्होंने ‘मालिनी शर्मा’ की भूमिका निभाई थी. इसके बाद वह ‘ज्योति’, ‘रक्त संबंध’, ‘दिल से दी दुआ…सौभाग्यवती भव?’ जैसे सीरियल्स में नजर आईं.

पीके/केआर