
श्रीगंगानगर .सरायरोहिल्ला से श्रीगंगानगर होते हुए बीकानेर जाने वाली दिल्ली सरायरोहिल्ला ट्रेन गुरुवार को अपने निर्धारित समय सुबह 7.35 बजे से करीब डेढ़ घंटे की देरी से श्रीगंगानगर पहुंची. यह ट्रेन सुबह 9.07 बजे श्रीगंगानगर पहुंची. ट्रेन देरी से पहुंचने से श्रीगंगानगर से हर दिन केसरीसिंहपुर, श्रीकरणपुर, जैतसर, सूरतगढ़ और रायसिंहनगर की तरफ जाने वाले डेली पैसेंजर के साथ जरूरी कामकाज से बीकानेर जाने वाले यात्री परेशान हुए. इन यात्रियों का कहना था कि समय पर ट्रेन नहीं मिलने से वे अब सही समय पर अपने कामकाज में नहीं जुट सकेंगे.
हर दिन जाते हैं पैसेंजर
बड़ी संख्या में पैसेंजर हर दिन जिले के केसरीसिंहपुर, श्रीकरणपुर, जैतसर, सूरतगढ़ और रायसिंहनगर की तरफ जाते हैं. ये लोग उन इलाकों में डेली कामकाज के लिए जाते हैं. ऐसे में इन्हें परेशान होना पड़ा. डेली वर्क वाले पैसेंजर के लिए यह ट्रेन काफी अच्छी है. इसके जरिए वे सुबह 7.35 बजे रवाना होकर सुबह दस बजे तक अपने कामकाज में जुट जाते हैं.
कारणों का लगा रहे हैं पता
स्टेशन सुपरिंटेंडेंट दिनेश कुमार त्यागी ने बताया कि श्रीगंगानगर में ट्रेन सुबह 9.07 बजे पहुंची है. यह निर्धारित समय से करीब डेढ़ घंटे देरी से है. यह ट्रेन उत्तर रेलवे के इलाके नई दिल्ली New Delhi से श्रीगंगानगर की तरफ आती है. उसी क्षेत्र में ट्रेन देरी से संचालित हुई. इसकी जानकारी हमारे इलाके नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे को नहीं दी गई है. यहां ट्रेन देरी से पहुंचने के बाद अब कारणों की जानकारी जुटाई जा रही है.