टी20 सीरीज : तीसरे मैच में जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराकर श्रीलंका ने सीरीज 2-1 से जीती

हरारे, 7 सितंबर . Sunday को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराकर श्रीलंका ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. निर्णायक मुकाबले में श्रीलंका की जीत के हीरो कामिल मिशारा रहे.

जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य दिया था. सलामी बल्लेबाजों पाथुम निसांका और कुसाल मेंडिस ने श्रीलंका को मजबूत शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 58 रन जोड़े. मेंडिस 17 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए. इसके ठीक बाद 76 के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में निसांका भी आउट हो गए. निसांका ने 20 गेंद पर 33 रन बनाए.

इसके बाद कामिल मिशारा और कुशाल परेरा ने श्रीलंका को और कोई झटका नहीं लगने दिया और नाबाद 117 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी. श्रीलंका ने 17.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए. मिशारा ने 43 गेंद पर 3 छक्के और 6 चौके लगाते हुए 73 रन की पारी खेली. वहीं, परेरा 26 गेंद पर 2 छक्के और 4 चौके की मदद से 46 रन बनाकर नाबाद रहे.

इसके पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. जिम्बाब्वे की तरफ से बल्लेबाजी अच्छी हुई थी और टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए थे. विकेटकीपर बल्लेबाज मारुमनी ने 44 गेंद पर सर्वाधिक 51 रन बनाए. इसके अलावा सीन विलियम्स ने 11 गेंद पर 23, सिकंदर रजा ने 18 गेंद पर 28, रेयान बर्ल ने 15 गेंद पर 26 रन की पारी खेली. मारुमनी का स्ट्राइक रेट और बेहतर होता तो टीम 210 के आस-पास पहुंच सकती थी.

श्रीलंका के लिए दुशान हेमंथा ने 4 ओवर में 38 रन देकर 3, दुष्मंथा चमीरा ने 33 रन देकर 2, पाथिराना और बिनुरा फर्नांडो ने 1-1 विकेट लिए.

सीरीज का पहला मैच श्रीलंका ने जीता था, जबकि दूसरा मैच जिम्बाब्वे ने जीता था.

पीएके/एएस