![]()
कोलंबो, 28 नवंबर . श्रीलंका में दितवाह तूफान से मची भारी तबाही के बीच India ने अपने पड़ोसी मुल्क की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. India ने ऑपरेशन सागर बंधु के तहत तुरंत राहत सामग्री और जरूरी सहायता भेजी है. इस सहायता के लिए श्रीलंका ने India को धन्यवाद दिया है.
India में श्रीलंका की उच्चायुक्त महिषिनी कोलोन ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि Prime Minister Narendra Modi, एस जयशंकर और India Government का तहे दिल से आभार, जिन्होंने एकजुटता का संदेश दिया और ऑपरेशन सागर बंधु के तहत श्रीलंका को त्वरित सहायता प्रदान की. हर संकट के समय श्रीलंका के साथ खड़े रहने और हमारी मदद करने के लिए India Government और जनता का हार्दिक आभार.
इससे पहले पीएम मोदी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि श्रीलंका के उन लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है, जिन्होंने तूफान दितवाह की वजह से अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं सभी प्रभावित परिवारों की सुरक्षा, पुनर्वास और जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि अपने सबसे करीबी समुद्री पड़ोसी के साथ एकजुटता दिखाते हुए, India ने ऑपरेशन सागर बंधु के तहत तुरंत राहत सामग्री और जरूरी एचएडीआर सपोर्ट भेजी है. जैसे-जैसे हालात बदलेंगे, हम और मदद देने के लिए तैयार हैं. India की नेबरहुड फर्स्ट नीति और विजन महासागर के हिसाब से, India जरूरत के समय में श्रीलंका के साथ मजबूती से खड़ा है.
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने श्रीलंका की सेना के हवाले से बताया कि तूफान दितवाह की वजह से आई भयंकर बाढ़ और लैंडस्लाइड से निपटने के लिए देश भर में डिजास्टर-रिलीफ ऑपरेशन के लिए 20,500 से ज्यादा श्रीलंकाई मिलिट्री के जवानों को तैनात किया गया है. तूफान दितवाह Friday सुबह आया था.
श्रीलंकाई सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल लसंथा रोड्रिगो ने कहा कि सेना ने प्रभावित जिलों में रेस्क्यू, राहत और जानकारी शेयर करने की कोशिशों को लेकर तालमेल बिठाने के लिए एक सेंट्रल ऑपरेशन सेंटर सक्रिय किया है. अब तक कुल 3,490 लोगों को बचाया गया और उन्हें दूसरी जगह बसाया गया है.
सिन्हुआ ने जानकारी दी है कि श्रीलंका में इस तूफान की वजह से मरने वालों की संख्या अभी 56 है. मौसम विभाग ने कहा कि Sunday तक भारी बारिश जारी रहेगी.
–
एमएस/डीएससी