![]()
New Delhi, 10 सितंबर . श्रीलंका ने महिला वनडे विश्व कप 2025 के लिए टीम की घोषणा कर दी है. चामरी अथापथु इस विश्व कप टीम की कमान संभालेंगी. कप्तान को हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षिका सिल्वा और अनुष्का संजीवनी जैसी अनुभवी तिकड़ी का भरपूर साथ मिलेगा.
इस टीम में हसीनी परेरा, विश्मी गुणरत्ने, नीलाक्षी डी सिल्वा को मौका दिया गया है. उदेशिका प्रबोदानी और अचिनी कुलसूर्या को भी टीम में शामिल किया गया है. इनोशी फर्नांडो ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में टीम के साथ रहेंगी.
महिला वनडे विश्व कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से होने जा रही है. उद्घाटन मैच में श्रीलंका की टीम नजर आने वाली है.
श्रीलंका अपने अभियान की शुरुआत 30 सितंबर को गुवाहाटी में India के खिलाफ करेगा.
इसके बाद 4 अक्टूबर को श्रीलंका का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. यह मुकाबला कोलंबो में खेला जाना है. वहीं, 11 अक्टूबर को कोलंबो में यह टीम इंग्लैंड को चुनौती देगी.
श्रीलंकाई टीम 14 अक्टूबर को कोलंबो में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी, जिसके बाद 17 अक्टूबर को इस टीम का सामना साउथ अफ्रीका से होगा.
श्रीलंकाई टीम 20 अक्टूबर को नवी Mumbai में बांग्लादेश के खिलाफ चुनौती पेश करेगी, जबकि 24 अक्टूबर को कोलंबो में इस टीम का सामना Pakistan से होगा.
यह वनडे महिला वर्ल्ड कप का 13वां संस्करण है, जिसमें आठ टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं. सभी टीमें राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे से भिड़ेंगी. शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.
शीर्ष स्थान पर रहने वाली टीम सेमीफाइनल में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी, जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम का सामना तीसरे पायदान की टीम से होगा. ऑस्ट्रेलिया ने सर्वाधिक सात बार यह खिताब अपने नाम किया है.
विश्व कप के लिए श्रीलंका की टीम : चामरी अथापथु (कप्तान), हसीनी परेरा, विश्मी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी, इमेशा दुलानी, देवमी विहंगा, पिउमी वाथसाला, इनोका राणावीरा, सुगंदिका कुमारी, उदेशिका प्रबोदानी, मल्की मदारा, अचिनी कुलसूर्या. ट्रैवलिंग रिजर्व: इनोशी फर्नांडो.
–
आरएसजी