सपा का फर्जी पीडीए उपचुनाव में धराशायी, करहल से सीसामऊ तक ढहेंगे गढ़: केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ, 24 नवंबर . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा ने प्रदेश में उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल की. इस शानदार जीत पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने खुशी जाहिर करते हुए कहा जनता ने सपा को सिरे से नकार दिया है.

प्रदेश की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में सात पर एनडीए ने जीत दर्ज की. इसमें से छह पर भारतीय जनता पार्टी और एक सीट पर एनडीए गठबंधन (रालोद) ने जीत हासिल की. वहीं दो सीट पर सपा ने जीत का परचम लहराया है.

भाजपा की इस बड़ी जीत पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “सपा का फर्जी पीडीए (परिवार डबलपमेंट एजेंसी) उपचुनाव में धराशायी हो गई है. 9 सीटों का दावा करने वाले अब गिनती नहीं बता पा रहे. लोकसभा 2019 में बसपा और 2024 में कांग्रेस से गठबंधन कर पिछड़ों और दलितों को गुमराह किया लेकिन जनता ने उन्हें सिरे से नकार दिया है. करहल से सीसामऊ तक सपा के गढ़ भी ढहेंगे और भाजपा के सुशासन का कमल खिलेगा. 2027 में 2017 दोहरायेंगे और फिर एक बार 300 पार के लक्ष्य के साथ नई इबारत लिखेंगे. एक हैं तो सेफ हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सेफ है और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. सत्ताइस छोड़िए, सैंतालीस तक इंतजार कीजिए. अखिलेश यादव फिर भी सपा के सत्ता में आने की उम्मीद नहीं दिख रही.”

उत्तर प्रदेश की कानपुर की सीसामऊ और करहल सीट पर सपा ने जीत दर्ज की है. वहीं भाजपा ने गाजियाबाद, खैर, फूलपुर, कटेहरी, मझवां, कुंदरकी और मीरापुर सीट पर जीत का परचम लहराया है.

भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के हिस्से की कुंदरकी और कटेहरी सीट भी जीत ली. इन दोनों सीटों पर नया इतिहास लिखा गया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी और रालोद प्रत्याशी के पक्ष में पांच दिन में 15 चुनावी कार्यक्रम किए.

कटेहरी में लगभग तीन दशक से अधिक समय से भाजपा को जीत नहीं मिल पा रही थी, लेकिन इस बार उपचुनाव में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कटेहरी में भी कमल ने कमाल कर दिखाया. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने तीन दशक बाद यहां कमल खिलाया. धर्मराज निषाद ने न सिर्फ सपा से यह सीट छीनी, बल्कि सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा को 34,514 मतों के बड़े अंतर से हराया.

2022 विधानसभा चुनाव में कुंदरकी में समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की थी. इस सीट पर भी विधायक के सांसद चुने जाने के कारण यहां उपचुनाव हुआ. इस सीट पर भी काफी समय से समाजवादी पार्टी का कब्जा था, लेकिन 2024 में हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह सीट भाजपा के खाते में गई. योगी के आह्वान पर जनता ने यहां से सपा को चारों खाने चित कर दिया. यहां के भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर ने सपा के मो. रिजवान को काफी बड़े अंतर से पराजित किया.

एकेएस/केआर