![]()
New Delhi, 7 सितंबर . केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने Sunday को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित ‘संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जिसकी थीम ‘गर्व से स्वदेशी’ थी. इस मौके पर मांडविया ने स्वदेशी खेल उपकरण, जिम वियर और जूतों के अलग-अलग स्टॉल का दौरा किया और भारतीय निर्माताओं के गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की सराहना की.
मनसुख मांडविया ने पत्रकारों से कहा, “हमारा घरेलू खेल उद्योग फिटनेस और खेलों को किफायती और सुलभ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. मुझे खुशी है कि पीएम मोदी ने GST कम कर दी है. स्पोर्ट्स गुड्स से जुड़े सभी व्यापारियों ने पीएम मोदी को इसके लिए धन्यवाद दिया है. पहले स्वदेशी जूते 2,000 रुपए में मिलते थे. अब GST 18 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत रह गई है. ऐसे में इनकी कीमत 1,650 रुपए रह गई है. अब खिलाड़ियों को कम कीमत पर जूते मिल सकेंगे. उन्हें इसके लिए 350 रुपए कम चुकाने होंगे.”
उन्होंने कहा, “साइकिल पर भी GST 18 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत रह गई है. इसकी कीमत 1,500 रुपए कम हो गई है. साइकिल स्वदेशी और आत्मनिर्भरता का उत्तम उदाहरण है. साइकिलिंग फिटनेस का मंत्र और ‘पॉल्युशन का सॉल्यूशन’ भी है.”
Union Minister का यह दौरा हाल ही में हुए GST सुधारों की पृष्ठभूमि में हुआ है, जिसके तहत कई खेल वस्तुओं पर GST 18-12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई है. स्टॉल मालिकों और ब्रांड प्रतिनिधियों ने इस राहत के लिए केंद्र Government का धन्यवाद किया और कहा कि कम दरों से उपभोक्ताओं की लागत में उल्लेखनीय कमी आई है और बिक्री में वृद्धि हुई है.
स्वदेशी ब्रांड चलाने वाले एक व्यापारी ने कहा, “हमें खुशी है कि स्पोर्ट्स इंडिया के जरिए Government सपोर्ट कर रही है. GST कम होने की वजह से उपभोक्ताओं को काफी लाभ मिलेगा. कीमतों में काफी कटौती होगी.”
फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने वाले इस साप्ताहिक साइकिलिंग कार्यक्रम में एथलीट्स, फिटनेस प्रेमियों और आम जनता ने बड़ी संख्या में भाग लिया.
–
आरएसजी