जकार्ता, 3 जनवरी . इंडोनेशिया में शुक्रवार को एक स्पीड बोट के पानी में डूबने से आठ लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना तब हुई, जब देश के मलूकु प्रांत में एक स्पीड बोट 30 लोगों को लेकर जा रही थी. सेराम बागियन बारात रीजेंसी के पास बोट पलट गई. राज्य खोज और बचाव कार्यालय के प्रमुख मुहम्मद अराफा ने यह जानकारी दी.
अराफा ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब 10 बजे हुई, जब स्पीड बोट “दुआ नोना” पानी की सतह पर तैर रहे लकड़ी के एक टुकड़े से टकरा गई. इस टक्कर के कारण नाव का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इसकी वजह से नाव का संतुलन बिगड़ा और वह डूबने लगी. उन्होंने कहा, “इस दुर्घटना में आठ लोग मारे गए.”
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ जब स्पीड बोट एक बंदरगाह से रवाना हुई थी और राज्य की राजधानी अंबोन शहर के रास्ते में थी. हादसे के बाद, खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया. इसमें स्थानीय खोज और बचाव कार्यालय, वाटर पुलिस, स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की नावें और स्वयंसेवक शामिल हैं. हालांकि, खराब संचार व्यवस्था के कारण बचाव कर्मियों के बीच समन्वय में मुश्किलें आईं.
बता दें कि इससे पहले 12 अक्टूबर, 2024 को इंडोनेशिया के उत्तरी मालुकु प्रांत में एक स्पीड बोट में आग लगने से 5 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे. यह दुर्घटना उस समय हुई थी, जब नाव अपने अभियान के लिए ईंधन भरने के लिए तालिआबू रीजेंसी के बंदरगाह पर लंगर डाल रही थी. इस घटना में कुछ लोग नाव के अंदर फंसे हुए थे और आग ने पूरी नाव को अपनी चपेट में ले लिया था. अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट के बाद आग लगी थी.
स्थानीय आपदा प्रबंधन और न्यूनीकरण एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी अब्दुल मुइस उमा टेरनेट ने बताया था कि इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी और 9 अन्य घायल हो गए थे.
–
पीएसएम/