नोएडा, 18 दिसंबर . एनसीआर में बुधवार से ही घने कोहरे को देखते हुए यमुना एक्सप्रेसवे समेत कई अन्य मार्गों पर वाहनों की रफ्तार पर लगाम लग गई है. इनमें नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, एलिवेटेड रोड और नोएडा ग्रेटर नोएडा के आंतरिक कई मार्ग भी शामिल हैं.
यातायात विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक यमुना एक्सप्रेस-वे, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, नोएडा एलिवेटेड रोड एवं कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के आंतरिक मार्गों पर 15 फरवरी 2025 तक के लिए अधिकतम गति सीमा को कम किया गया है.
इनमें यमुना एक्सप्रेस-वे पर अधिकतम गति सीमा अब हल्के मोटरवाहन के लिए 75 किलोमीटर प्रति घंटा. भारी मोटरवाहन के लिए 60 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. वहीं नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर अधिकतम गति सीमा अब हल्के मोटरवाहन के लिए 75 किलोमीटर प्रति घंटा, भारी मोटरवाहन के लिए 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी.
इसके अलावा नोएडा एलिवेटेड रोड पर अधिकतम गति सीमा अब हल्के मोटरवाहन के लिए 50 किलोमीटर प्रति घंटा, भारी मोटरयान के लिए 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. वहीं एम पी-1 मार्ग और एम पी-2 मार्ग और डीएससी मार्ग पर अधिकतम गति सीमा अब हल्के मोटरवाहन के लिए 60 किलोमीटर प्रति घंटा और भारी मोटरवाहन के लिए 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी.
वाहनों की अधिकतम सीमा पर लगाम लगाने के साथ साथ यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे और धुंध के समय अधिक दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. कोहरे और धुंध के समय यमुना एक्सप्रेसवे पर यात्रा कर रहे वाहन चालकों को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए कोहरे में सुरक्षित यात्रा के उपायों से संबंधित पैम्फलेट यमुना एक्सप्रेसवे के एंट्री और एग्जिट टोल प्लाजाओं एवं रोड साइड फैसिलिटीज पर बंटवाए जाएंगे. सभी टोल प्लाजाओं पर पीए सिस्टम के माध्यम से अनाउंसमेंट कराई जाएगी.
पैम्फलेट्स में लिखित कोहरे के दौरान ड्राइविंग निर्देश/उपायों को रेडियो एफएम पर भी ठंड के मौसम में प्रसारित करवाया जाएगा. कोहरे में दुर्घटना से बचने के लिए उपायों से संबंधित सूचना का बड़े बड़े डिस्प्ले बोर्ड्स के माध्यम से एक्सप्रेसवे के एंट्री और एग्जिट टोल प्लाजाओं एवं रोड साईड फैसिलिटी पर लगाए जाएंगे. इसके अलावा शनिवार और रविवार और अवकाश के दिन यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों का आवागमन अधिक होता है. इस अवधि में यमुना एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा के बूथ पर टोल टैक्स से सम्बन्धित वाहन चालकों को कोई समस्या न हो, इसके लिए प्रभावी व्यवस्था की जाएगी.
इन व्यवस्थाओं में यमुना एक्सप्रेसवे पर तत्काल रिफलेक्टिव टेप लगवाई जाएंगी. यमुना एक्सप्रेसवे के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर फाग लाइट लगाई जाएगी.
–
पीकेटी/एएस